scorecardresearch
 

अतीक की पत्नी शाइस्ता का नया Video... हाथ में पर्चा, पास में बैठा बेटा

Umesh Pal Murder Case: शाइस्ता परवीन का पुलिस को अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस के मुताबिक, वह लगातार अपने ठिकाने बदल रही है. वह अकेली नहीं है. कुछ औरतें उसके साथ हैं जो हर वक्त बुर्के में रहती हैं. बेटे और पति की मौत के बाद भी वह सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
शाइस्ता और असद (फाइल फोटो).
शाइस्ता और असद (फाइल फोटो).

अतीक अहमद के बेटे असद और पत्नी शाइस्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि अतीक के समर्थकों इस वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में असद अपनी मां शाइस्ता के पास बैठा नजर आ रहा है. बुर्का में मौजूद शाइस्ता के हाथ में कुछ पेपर हैं. 12 सेकेंड वाला यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, शाइस्ता परवीन की तलाश लगातार जारी है. 

Advertisement

कहां छिपी है शाइस्ता ?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रही है. 19 फरवरी के बाद से वह किसी सीसीटीवी या किसी इलाके में शाइस्ता नहीं देखी गई है. उसने बुर्के को ही अपने छिपने को हथियार बनाया है. खबर है कि शाइस्ता के साथ अतीक की बहन आयशा नूरी और कई महिलाएं, लगातार बुरका पहने हुए घेरा बनाकर रहती हैं. जो न सिर्फ रोज अपना ठिकाना बदल रही हैं. बल्कि रोज मोबाइल फोन औऱ सिम भी बदलती हैं.

सवाल है कि क्या वो शाइस्ता परवीन इतनी चालाक है कि 55 दिन से ज्यादा वक्त तक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गायब रहे. एक खबर यह भी है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर इस वक्त शाइस्ता का साया बनकर हिफाजत कर रहा है. शूटर साबिर और अतीक की बहन आयशा नूरी पिछले तीस दिन से शाइस्ता परवीन के ही साथ में हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

20 से अधिक मददगारों की शिनाख्त

शाइस्ता की तलाश में चार राज्यों में य़ूपी की पुलिस छापेमारी कर रही है. यूपी के कौशांबी, ग्रेटर नोएडा और मेरठ, दिल्ली के ओखला, महाराष्ट्र के मुम्बई और पश्चिम बंगाल के कुछ ठिकानों पर यूपी पुलिस ने छापा मारा है. यही नहीं 20 से ज्य़ादा ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया, जिन पर शक है कि उन्होंने शाइस्ता को छिपने में मदद की है.

गैंग की गॉडमदर थी शाइस्ता

इनमें एक बड़ा बिल्डर भी है और एक महिला डॉक्टर. बनारस में रहने वाले अतीक के बहनोई से भी पुलिस ने पूछताछ की है. शाइस्ता पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है. बताया जाता कि अतीक के जेल जाने के बाद से शाइस्ता ही गैंग की कमान संभाल रही थी. अतीक के आईएस 227 गैंग में शाइस्ता को कोड वर्ड में गॉडमदर कहकर बुलाया जाता था.

शाइस्ता ही है अहम कड़ी

आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता ने सूत्रधार की भूमिका निभाई. सभी शूटरों को पैसे देने से लेकर मोबाइल और सिम उपलब्ध कराने तक. चूंकि अतीक, अशरफ और असद का सफाया हो चुका है इसलिए अब शाइस्ता ही वो कड़ी है जो अतीक आपराधिक नेटवर्क की जानकारी दे सकती है, इसीलिए पुलिस के लिए शाइस्ता का पकड़ा जाना जरूरी है.

Advertisement

चाहे बेटे का जनाजा हो या पति का.. शाइस्ता नहीं पहुंची. इस मामले में एक नया तर्क सामने आया है. बताया जाता है कि पति अतीक अहमद की हत्या के बाद शाइस्ता 4 महीने की इद्दत में है. इस्लाम में शरियत के मुताबिक, इद्दत में महिला के लिए गैर मर्दों से पर्दा भी जरूरी होता है.

Advertisement
Advertisement