असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिल्ली स्थित घर में हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग हिंदू सेना के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में अशोक रोड पर स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आधिकारिक आवास पर तोड़फोड़ हुई थी.
आरोपियों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में IPC की धारा 427, 188 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
घटना के बाद ओवैसी ने कुछ फोटोज ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आज कुछ उग्रवादी गुंडों ने मेरे दिल्ली के मकान पर तोड़-फोड़ की. इनकी बुजदिली के चर्चे तो वैसे ही आम हैं. हमेशा की तरह, इनकी वीरता सिर्फ झुंड में ही दिखाई देती है. वक्त भी ऐसा चुना जब मैं घर पर नहीं था. गुंडों के हाथों में कुल्हाड़ियां और लकड़ियां थीं, घर पर पत्थरबाजी की गई.' इसके साथ ओवैसी ने कुछ अन्य ट्वीट भी किए थे.
वायरल हुआ था वीडियो
घटना के वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. इसमें हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार बोल रहे थे कि वह ओवैसी के आवास पर उन्हें 'सबक' सिखाने गए थे क्योंकि वह अपनी रैलियों में हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं. इसके बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा था कि वे लोग ओवैसी के कथित 'हिंदू विरोधी' बयानों से आहत हैं.
गुप्ता ने आगे आरोप लगाया था कि AIMIM चीफ लगातार हिंदू विरोधी बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं. यह भी कहा गया कि उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज कराया गया है.