scorecardresearch
 

Asansol By Election: मिथुन चक्रवर्ती ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, वीडियो शेयर कर कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं

मिथुन चक्रवर्ती ने आसनसोल लोकसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मिथुन चक्रवर्ती ने वोटर्स से कहा कि अग्निमित्र उनकी बहन जैसी हैं, वो हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेगी, इसलिए आप उन्हें वोट करें.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती. -फाइल फोटो
मिथुन चक्रवर्ती. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं
  • किडनी में स्टोन के चलते चुनाव प्रचार नहीं कर रहा हूं: मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती ने आसनसोल उपचुनाव में लोगों से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल को वोट करने की अपील की है. मिथुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मतदाताओं से पॉल को वोट देने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के किसी भी रैली या कार्यक्रम में लंबे समय तक नहीं दिखे हैं.  

Advertisement

वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अग्निमित्र पॉल को अपनी बहन बता रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सब डरें नहीं और घरों से बाहर निकलें और चुनाव के दिन अग्निमित्र को वोट दें. बता दें कि अग्निमित्र आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक हैं और भाजपा मह‍िला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्ष भी हैं. उन्हें भाजपा ने आसनसोल सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है.

मिथुन च्रकवर्ती वीडियो में बताते हैं कि अग्निमित्र पॉल एक डिजाइनर हैं और वो अच्छे परिवार से आती है, उसका फैमिली ब्रैकग्राउंड भी अच्छा है. मिथुन कहते हैं कि अग्निमित्र चुनाव जीतने के बाद जनता से किया हर वादा पूरा करेगी. वह विकास के लिए काम करना चाहती है. वह हमेशा आप लोगों के साथ, आप लोगों के लिए खड़ी रहेगी. 

Advertisement

मिथुन ने कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं, किडनी में स्टोन है

मिथुन च्रकवर्ती वीडियो में अपनी सेहत का हवाला देते हुए कहते हैं कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए में अग्निमित्र पॉल के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर रहा हूं. मिथुन ने बताया कि मेरे किडनी में स्टोन है और हाल ही में मैंने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया है. 

2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे मिथुन
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ता पश्चिम बंगाल में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के पहले मार्च में बीजेपी में शामिल हुए थे. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद से वह बीजेपी के किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए. 

आसनसोल लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अग्निमित्र पॉल का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से है. यहां 12 अप्रैल को वोटिंग होगी जबकि 16 अप्रैल को नतीजे आएंगे.

टीएमसी ने मिथुन चक्रवर्ती पर बोला हमला

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती पर हमला बोला है. टीएमसी के प्रवक्त कुणाल घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती को राज्यसभा भेजा था. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि मैं इसके लिए हमेशा ममता बनर्जी का आभारी रहूंगा, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी को गाली दी, क्या वे अब आभारी नहीं हैं? कुणाल घोष ने कहा कि बंगाल चुनाव में जनता ने मिथुन चक्रवर्ती को खारिज कर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement