scorecardresearch
 

Traffic Jam in Delhi: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा 3 KM से ज्यादा लंबा जाम, रेंग रहे वाहन, देखिए तस्वीरें

नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर कालिंदी कुंज पर भीषण जाम लंबा लगा हुआ है. इसमें सैकड़ों संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. इस मार्ग पर आए दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
X
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जाम
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जाम

नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर कालिंदी कुंज पर 3 किलोमीटर से लंबा जाम लगा हुआ है. भारी संख्या में वाहन इसमें फंसे हुए हैं. इस मार्ग पर जाम आम बात हो गई. आए दिन यहां लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जाम

तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कई किलोमीटर लंबा भीषण जाम लगा हुआ है. इसमें सैकड़ों संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जाम

डीसीपी ट्रैफिक, गणेश प्रसाद साह, नोएडा का कहना है कि दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चलने के कारण दिल्ली पुलिस द्वारा डायवर्जन किया गया है, जिसको लेकर दिल्ली से आने वाले वाहन चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण काफी लंबा जाम देखने को मिल रहा है. 

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जाम

बता दें कि आश्रम फ्लाइओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाइओवर पर 1 तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में आश्रम फ्लाईओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा. इसके चलते नोएडा दिल्ली रूट पर हर रोज भीषण जाम लग रहा है. लोग 2-2 घंटे तक जाम में फंस रहे हैं. 

Advertisement
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार की वजह से रिंग रोड और मथुरा रोड पर ट्रैफिक को कम करने और यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए ये व्यवस्थाएं की हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने सीवी रमण मार्ग से आने वाले लोगों को रिंग रोड के तैमूर नगर कट पर राइट टर्न लेकर सराय काले खां, NH-24, गाजियाबाद और नोएडा जाने की सलाह दी है.

जो लोग न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, शाहीन बाग, सुखदेव विहार, सराय जुलेना, जामिया की ओर से आ रहे हैं, वे लाजपत नगर मार्केट, AIIMS, धौला कुआं जाने के लिए मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, आउट रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग से जा सकते हैं.

लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, जंगपुरा, भोगल, सीजीओ की ओर से आने वाले लोगों को लाला लाजपत राय मार्ग, आउट रिंग रोड, मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद के रास्‍ते जाने की सलाह दी जाती है.

नोएडा से IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्‍ली जाने के लिए कालिंदी कुंज, जसोला, सरिता विहार से जाएं.- IGI एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, IIT चिराग दिल्‍ली से नोएडा और बदरपुर जाने के लिए मोदी मिल फ्लाइओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, जसोला, कालिंदी कुंज का इस्तेमाल करें.

Advertisement

गाजियाबाद, नोएडा और ITO साइड (रिंग रोड) से NH-24 के रास्‍ते आकर लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, AIIMS, धौला कुआं जाने के लिए बारापुला फ्लाइओवर का इस्तेमाल करें.

शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच नोएडा और DND से आश्रम चौक की ओर आने वाले लोग लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, AIIMS, धौला कुआं आदि जाने के लिए सराय काले खां की तरफ वाले लूप पकड़ें यह रोड शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा.

Advertisement
Advertisement