आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने के चलते राजधानी दिल्ली इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में स्थिति और खराब हो सकती है. दरअसल, दिल्ली में आश्रम फ्लाइओवर पर चल रहे निर्माण कार्य के बीच आने वाले दिनों में अन्य सड़कों पर रिपेयर और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होना है. पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार में 6 लेन का फ्लाइओवर का निर्माण शुरू हो चुका है. तो वहीं चिराग दिल्ली फ्लाइओवर और द्वारका अंडरपास पर भी काम की योजना है. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए ट्रैफिक के लिहाज से आने वाले दिनों में और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, आश्रम फ्लाइओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाइओवर पर 1 तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसके चलते नोएडा दिल्ली रूट पर हर रोज भीषण जाम लग रहा है. लोग 2-2 घंटे तक जाम में फंस रहे हैं. AIIMS और मूलचंद जाने वाली सड़कों पर भी भीषण जाम लग रहा है. रिंग रोड और मथुरा रोड भी भारी ट्रैफिक डायवर्ट हुआ है. फ्लाइओवर पर निर्माण कार्य 45 दिन चलेगा.
और बिगड़ सकती है स्थिति
आश्रम फ्लाइओवर पर निर्माण कार्य के चलते लग रहे जाम के बीच द्वारका अंडरपास और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के बंद होने से राजधानी में यातायात और प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. द्वारका अंडरपास पर ड्रेनेज सिस्टम का काम चल रहा है. इसके मंगलवार तक बंद रहने की उम्मीद है. द्वारका अंडरपास को बंद करने के कारण, द्वारका, द्वारका फ्लाईओवर, पालम, धौला कुआँ, मोती बाग, आईजीआई हवाई अड्डे, गुड़गांव और एम्स को जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखा गया. वहीं चिराग दिल्ली फ्लाइओवर के गणतंत्र दिवस के बाद से बंद होने की संभावना है. एक्सपेंशन जॉइंट्स को मजबूत करने के लिए फ्लाइओवर पर काम होना है.
लोक निर्माण विभाग बाहरी रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाइओवर की मरम्मत करने की योजना बना रहा है. इससे दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आसपास यातायात प्रभावित होने की संभावना है. चिराग फ्लाइओवर साउथ एक्सटेंशन, एम्स, मालवीय नगर, बीआरटी कॉरिडोर और सावित्री सिनेमा को जोड़ता है. पहले यहां काम सोमवार से शुरू होना था. लेकिन अब इसे गणतंत्र दिवस के बाद से शुरू किया जाएगा. करीब 45 दिन तक यह काम चलेगा.
अप्सरा बॉर्डर और आनंद विहार के बीच साल के अंत तक चलेगा काम
उधर, पूर्वी दिल्ली के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को इस साल के अंत तक अप्सरा बॉर्डर और आनंद विहार बस टर्मिनल के बीच होने वाले निर्माण कार्य के चलते होने वाली दिक्कतों को लेकर अलर्ट किया. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि एक महीने पहले शुरू हुए निर्माण कार्य को अब तेज कर दिया गया है. इसकी वजह से प्रत्येक कैरिजवे में दो लेन प्रभावित हैं, ऐसे में अब वाहनों के लिए कम जगह रह गई है और जाम जैसी स्थिति बन रही है.