मोदी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के बाद दिल्ली में वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी NDMC के अध्यक्ष रहे आईएएस अधिकारी अमित यादव का तबादला कर दिया गया. इसी तरह दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त ज्ञानेश भारती का भी तबादला कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का नया आयुक्त नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के बारे में अधिसूचना दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को भेज दी गई है.
दरअसल, अश्विनी कुमार वर्तमान में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और मंडलायुक्त हैं. अश्विनी कुमार को दिल्ली सरकार भेजने से पहले केंद्र सरकार की ओर से एमसीडी का स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया था, जब तीनों नगर निगम को एकीकृत करने का फैसला लिया गया था. इसके बाद एकीकृत निगम के चुनाव कराने के दौरान उन्हें स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया गया था.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अश्विनी कुमार को दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और अक्टूबर 2022 में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) के रूप में नियुक्त किया गया था. वह कई बड़े विभागों की अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. वहीं, निवर्तमान एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती का भी लंबे समय से केंद्र सरकार में पदोन्नति को लेकर ट्रांसफर लंबित था, जो अब किया गया है. अश्विनी कुमार की नई नियुक्ति संबंधी आदेश गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं और इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को भी सूचना भेजी गई है.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का शासन है. कमिश्नर की तैनाती हमेशा होम मिनिस्ट्री ही करती रही है. लेकिन निगम की हालत ये है कि मौजूदा मेयर का कार्यकाल खत्म हो चुका है लेकिन नए मेयर के इलेक्शन इसलिए अटक गया क्योंकि केजरीवाल जेल में हैं. जमानत खत्म करके दुबारा जेल भी चले गये लेकिन मेयर चुनाव वाली फाइल पर कोई प्रोग्रेस नही हुई हालांकि एलजी ने भी निशाना साधा कि सिवाय अपने मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा स्वीकार करने के अलावा केजरीवाल ने जमानत पर दिल्ली का कोई काम नही किया और दिल्ली मेयर इलेक्शन वाली फाइल जो सीएम को रिकमेंड करके एलजी को भेजनी थी वो भी नही किया. हालांकि आम आदमी पार्टी के सामने बड़ी चुनौती एससी मेयर का चुनाव करवाना है.