बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आशुतोष दिल्ली रोड रेज से ध्यान भटका रहे हैं.
आपको बता दें कि आशुतोष लगातार ट्वीट करके कह रहे हैं, 'बीजेपी नेता स्वराज संवाद का निमंत्रण बांट रहे हैं.' उन्होंने अश्विनी के ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर भी शेयर किया कि उन्होंने स्वराज संवाद का निमंत्रण योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को भी दिया.
वहीं, खबर ये भी है कि योगेंद्र और प्रशांत भूषण ने अपने स्वराज संवाद को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू कर दी है. इसके साथ ही 14 अप्रैल की बैठक के लिए कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.
अश्विनी भी लगातार ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं.
निर्दोष शहनवाज़ की हत्या करने वाले हत्यारे, बिल्डर माफिया और @AamAadmiParty के सक्रिय कार्यकर्ता है @tajinderbagga @shaziailmi @anilkohli54
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) April 6, 2015
प्रशांत भूषण का बड़ा खुलासा:16 हजार रूपये प्रति माह वेतन पाने वाले @AamAadmiParty विधायक के पास दिल्ली में 7 फार्महाउस, 5 होटल, 12 फ्लैट है
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) April 5, 2015