दिल्ली के पूर्व मंत्री और मटिया महल से आम आदमी पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान ने एक सनसनीखेज दावा किया है. आसिम का दावा है कि उन्हें अपनी ही पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जान का खतरा है. आसिम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये कहा कि केजरीवाल और उनके करीबियों से उन्हें अपनी जान का खतरा है.
केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप
दरअसल आसिम को जब से केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल से निकाला है तब से मटिया महल के विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. आसिम पर बिल्डर लॉबी से मिलीभगत कर अवैध निर्माण के बदले घूस लेने का आरोप था जिसके बारे में सबूत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें खाद्य आपूर्ति मंत्री और पर्यावरण मंत्री के पद से तत्काल बाहर कर दिया था. आसिम की जगह उन्हीं की विधानसभा से सटे बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन को मंत्री बनाया गया.
आसिम ने पहले बताया था इमरान से जान का खतरा
ये पहली दफा नहीं है जब आसिम ने अपनी पार्टी के किसा नेता से जान का खतरा बताया है. आसिम ने 2 मई को केंद्रीय गृह मंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी में इस बात का जिक्र था कि उन्हें इमरान हुसैन से जान का खतरा है. इसके बाद इसी साल 22 जून को आसिम अहमद खान ने पुलिस में ये शिकायत दर्ज कराई कि जब वो अपने इलाके में राउंड पर थे तब रात करीब दो बजे उनके साथ एक शख्स ने न सिर्फ गाली गलौज और हाथापाई की बल्कि गोली मारने की धमकी भी दी.
आसिम का दावा, जानते हैं केजरीवाल के राज
आसिम ने ये भी दावा किया है कि चूंकि वो लगभग नौ महीने तक केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे इसलिए उनके पास सरकार और पार्टी से जुड़ी कई अहम जानकारियां मौजूद हैं. इसलिए केजरीवाल सरकार के बारे में वो कभी भी खुलासा कर सकते हैं, तभी उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है.