उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में महज 10 हजार के लेनदेन विवाद में एक युवक ने अपने 58 साल के चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि जहूरुद्दीन को कथित तौर पर दोपहर करीब डेढ़ बजे भारत डेयरी के पास शाहिद ने चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाहिद ने जहूरुद्दीन से 10,000 रुपये उधार लिए थे, लेकिन वह पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहा था. अधिकारी ने कहा कि जहूरुद्दीन शाहिद से कर्ज चुकाने के लिए कहता था जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होता था.
पीड़ित जूता बनाने का कारोबार करता था. जहूरुद्दीन के बेटे सोहेल की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि शाहिद को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गईं हैं.