scorecardresearch
 

लाल किले पर 3 से 13 अक्टूबर तक होगा रामलीला का मंचन, असरानी बनेंगे राजा जनक के मंत्री

दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा. दशहरा पर्व 12 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में घूम धाम से मनाया जाएगा. इसके अलावा संत अनिरुद्धाचार्य और ​संत त्रिलोचन दास के भजन और प्रवचन भी होंगे.

Advertisement
X
लाल किला पर 3 से 13 अक्टूबर तक दिल्ली के मशहूर लव कुश रामलीला का मंचन होगा. (File Photo/PTI)
लाल किला पर 3 से 13 अक्टूबर तक दिल्ली के मशहूर लव कुश रामलीला का मंचन होगा. (File Photo/PTI)

दिल्ली के लाल किले की मशहूर लव कुश रामलीला के मंच पर हिंदी सिनेमा के जाने माने हास्य अभिनेता असरानी राजा जनक के प्रमुख मंत्री की भूमिका में दिखेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल रावण के पुत्र पराक्रमी मेघनाद का चरित्र निभाएंगे. वहीं मशहूर गायक शंकर साहनी केवट की भूमिका में संगीतमय संवाद के साथ नाव खेते दिखेंगे. लाल किला ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा.

Advertisement

दशहरा पर्व 12 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में घूम धाम से मनाया जाएगा. अर्जुन कुमार ने बताया कि जाने माने फिल्म एक्टर असरानी राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के अवसर पर सभी राजाओं को अपने अनोखे हास्य स्टाइल में धनुष भंग करने लिए आमंत्रित करते नजर आएंगे. मशहूर सिंगर शंकर साहनी केवट के रूप में रामलीला में प्रभु श्री राम को नईया पार कराते हुए दिखेंगे. इस मौके पर असरानी ने कहा कि मेरे लिए लाल किले की मशहूर रामलीला में कोई भी किरदार निभाना गर्व की बात है.

असरानी ने कहा कि मैं जब भी विदेश गया वहां मेरे प्रशंसकों ने मुझे 'नारद जी' कहकर पुकारा. क्योंकि मैंने लव कुश रामलीला के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाया था. मुझे खुशी हुई कि विदेश में भी लव कुश रामलीला का इतना प्रचार प्रसार है. वहां की युवा पीढ़ी में रामलीला के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं संस्कार आ रहे हैं. मैं इस वर्ष राजा जनक के दरबार में प्रमुख मंत्री का किरदार निभा रहा हूं, जो सीताजी के स्वयंवर में आये सभी राजाओं को बाबा भोले का धनुष भंग करने के लिए आमंत्रित करेगा.

Advertisement

गायक शंकर साहनी ने कहा, 'मुझे खुशी है मैं केवट का किरदार निभा रहा हूं. प्रभु श्रीराम जी को गाते हुए गंगा पार कराऊंगा. लव कुश रामलीला कमेटी के महामंत्री सुभाष गोयल ने कहा कि रामलीला का मंचन शुरू होने से पहले संत त्रिलोचन दास का प्रवचन और प्रभु खाटू श्याम की भजन संध्या में विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल प्रभु का गुणगान करेंगे. इसी के साथ संत अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन, भजन भी होंगे. भारतीय सेना में मेजर रहीं शालू वर्मा ने कहा कि रामलीला में महाराज दशरथ की महारानी कैकेयी का महत्वपूर्ण किरदार निभाना यकीनन मेरे लिए बहुत अहम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement