scorecardresearch
 

दिल्‍ली में खाकी फिर शर्मसार, मारपीट व हत्‍या का आरोप

राजधानी दिल्ली में खाकी वर्दी पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. मामला दिल्ली के नरेला का है, जहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन महिलाओं ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट व हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
दिल्‍ली पुलिस हेडक्‍वार्टर
दिल्‍ली पुलिस हेडक्‍वार्टर

राजधानी दिल्ली में खाकी वर्दी पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. मामला दिल्ली के नरेला का है, जहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन महिलाओं ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट व हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने नरेला के राज हरीश चंदर हॉस्पिटल पर जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

अपने शरीर पर चोट के घाव दिखाते हुए महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वे रविवार तड़के किसी काम से बाहर जा रहीं थीं. तभी पीसीआर वेन में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें रोक लिया और बदतमीजी शुरू कर दी. विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने इतनी बेरहमी से उनकी पिटाई कर डाली कि तीन में से एक महिला ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्‍पताल के बाहर ही महिलाओं पर स्‍थानीय लोगों ने जाम कर हंगामा किया और दोषी पुलिसवालों की गिरफ्तारी की मांग की.

दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट जैसे आरोप तो आये दिन लगते ही रहते हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से दिल्ली के बाहरी जिला पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने जैसे गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले भी रोहिणी में कई पुलिसकर्मियों पर एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा था. यहां भी स्थानीय लोगों ने जाम कर हंगामा किया था. फिलहाल इस मामले की भी उच्च आधिकारी जांच कर रहे हैं और मामले की रिपोर्ट आना अभी बाकी हैः

Advertisement

पुलिस पर लग रहे इस तरह के गंभीर आरोपों के बाद अब आम जनता में पुलिस के प्रति रोष और बढ़ता जा रहा है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने लापरवाही से मौत होने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

Advertisement
Advertisement