आगामी विधानसभा चुनाव से पहले और 15 अगस्त के मौके पर आम आदमी पार्टी सरकार ने एक नया एलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करेगी.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम चाहते हैं कि शिक्षा पूरी करने के बाद हर बच्चा एक अच्छा इंसान बने. अपने परिवार का भरण पोषण करने के काबिल बने और एक सच्चा देशभक्त बने.'
हम चाहते हैं कि शिक्षा पूरी करने के बाद हर बच्चा एक अच्छा इंसान बने, अपने परिवार का भरण पोषण करने के क़ाबिल बने और एक सच्चा देशभक्त बने। https://t.co/R71cxUKfOv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2019
इससे पहले केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली के स्कूलों में अगले साल से 'देशभक्ति-पाठ्यक्रम' लागू होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका एलान करते हुए बताया कि इसके तहत बच्चों को अपने देश पर गर्व करना, देश की समस्याओं के समाधान में जिम्मेदारी लेना और देश के लिए कुर्बानी देने का जज्बा सिखाया जाएगा.'
दिल्ली के स्कूलों में अगले साल से 'देशभक्ति-पाठ्यक्रम' लागू होगा.
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने आज इसका एलान करते हुए बताया कि इसके तहत बच्चों को अपने देश पर गर्व करना, देश की समस्याओं के समाधान में ज़िम्मेदारी लेना और देश के लिए क़ुर्बानी देने का जज़्बा सिखाया जाएगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 14, 2019
बता दें हाल ही में दिल्ली में सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लगाए गए. शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने साउथ दिल्ली के लाजपत नगर के सर्वोदय बाल विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया गया. जहां इन सीसीटीवी के जरिए अभिभावक अपने बच्चे की एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे. कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अभिभावकों को भी संबोधित किया.
संबोधन में उन्होंने कहा, 'आज का दिन शिक्षा के क्षेत्र में पूरी दुनिया में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा. हर क्लास की फीड बच्चे के अभिभावक को देखने मिले, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. मोहल्ला क्लीनिक से लेकर हैप्पीनेस कार्यक्रम और अब स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाना एक बड़ा कदम है.'