दिल्ली-एनसीआर में रविवार को जोरदार बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट आई और भीषण गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली. शहर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जो दोपहर में हुई बारिश के बाद काफी कम हो गया.
बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जल जमाव और ट्रैफिक जाम भी देखा गया. लेकिन बारिश की बूंदे दिल्लीवासियों के लिए राहत लेकर आयीं. मानसून के इंतजार में टकटकी लगाए शहरवासियों को अपने घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेते देखा गया. दिल्ली से लगे नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी रविवार को अच्छी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने कई दिन पहले मानसून के आगमन की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लंबे इंतजार के बाद बारिश की बूंदें गिरी तो लोगों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया और इसके लिए भगवान को शुक्रिया किया.
जुलाई में दिल्ली बरसात के लिए तरस रही थी, लेकिन सावन के पहले दिन बादल झूमकर बरसे. राजधानी दिल्ली में दोपहर को हुई बारिश की रिमझिम से पिछले लोग गर्मी व उमस से परेशान थे. अंतत: मानसून की फुहारों से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने एक दिन ही पहले संभावना जतायी थी कि दिल्ली में रविवार को बारिश हो सकती है.
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में भी हुई झमाझम बारिश ने यहां के मौसम को सुहाना बना दिया. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश के बारे में अनुमान जाहिर किया था, इसके बाद लोग बड़ी ही उम्मीद से आसमान पर नजरें लगाए बैठे थे. पहले तेज आंधी और फिर हुई इस बारिश ने जैसे लोगों को मन मांगी मुराद दे दी.