scorecardresearch
 

सरकारों के पास नहीं है फ्री वैक्सीन, फिर महंगे प्राइवेट अस्पताल कैसे दे रहे हैं टीका: AAP

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से होटलों से क्या सांठगांठ है भाजपा की केंद्र सरकार की, यह हम जानना चाहते हैं? भारत एक ऐसा देश है, जिसने ना अब तक फाइजर को अप्रूवल दिया है, ना मॉडर्ना को और न जॉनसन एंड जॉनसन को.

Advertisement
X
फ्री वाली वैक्सीन की शॉर्टेज क्यों? (फोटो- आजतक)
फ्री वाली वैक्सीन की शॉर्टेज क्यों? (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आम आदमी पार्टी ने वैक्सीनेशन की कमी पर खड़े किए सवाल
  • आप नेता ने कहा, कम है वैक्सीन तो प्राइवेट अस्पतालों में कैसे
  • राज्य सरकारों को क्यों नहीं दी जा रही वैक्सीन

आम आदमी पार्टी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एक हफ्ते से दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म है, दिल्ली सरकार दिल्ली-एनसीआर के युवाओं को मुफ्त में वैक्सीन दे रही थी, लेकिन अब वैक्सीन नहीं है. यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं है, अन्य राज्यों में भी यही हालत है.

Advertisement

आज वैक्सीन सिर्फ महंगे प्राइवेट अस्पतालों में है, वहां 900 से 1400 रुपए तक में वैक्सीन दी जा रही है. अब महंगे फाइव स्टार होटल दो-दो दिन के वैक्सीन के पैकेज ऑफर कर रहे हैं. जो हजारों रुपये खर्च कर सकता है, उसके लिए वैक्सीन है, लेकिन सरकारों के पास नहीं है, जो फ्री में वैक्सीन लगाना चाहती है, यह कैसा घोटाला है?

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से होटलों से क्या साठगांठ है भाजपा की केंद्र सरकार की, यह हम जानना चाहते हैं? भारत एक ऐसा देश है, जिसने ना अब तक फाइजर को अप्रूवल दिया है, ना मॉडर्ना को और न जॉनसन एंड जॉनसन को. सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक का कहना था कि वे 150 रुपए में भी वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. अगस्त 2020 में भारत बायोटिक के एमडी ने कहा था कि को-वैक्सीन की एक डोज का दाम एक पानी की बोतल से भी कम होगा.

Advertisement

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा और इन दो कंपनियों के बीच क्या डील हुई है कि अन्य कंपनियों को अप्रूवल ना देकर इन्हीं दोनों की वैक्सीन को महंगे दाम पर बेचा जा रहा है. 

बीजेपी और प्राइवेट अस्पतालों के बीच के साठगांठ का एक और उदाहरण कर्नाटक में सामने आया है. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके रिश्तेदार विधायक रवि सुब्रमण्यम से जुड़ी एक रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें एक प्राइवेट अस्पताल का व्यक्ति फोन पर स्पष्ट तौर पर बोल रहा है कि हम महंगी वैक्सीन इसलिए लगवा रहे हैं, क्योंकि हमें एमएलए के ऑफिस को कमीशन देना होता है.

उन्होंने आगे कहा कि जो वैक्सीन लगवाने के लिए कॉल करता है, उसे कहा जा रहा है कि विधायक या सांसद के यहां से रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए, तभी हम आपको वैक्सीन लगवा पाएंगे. इतने महंगे दामों पर वैक्सीन क्यों लग रही है? इस सवाल के जवाब में अस्पताल कहता है कि हमें भाजपा के विधायक को कमीशन देना होता है. जिस अस्पताल में वैक्सीन लग रही है, उसके पोस्टर तेजस्वी सूर्या भी लगा रहे हैं और रवि सुब्रमण्यम भी.

आप नेता ने कहा कि अब क्या हम मान लें कि जो वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में फ्री मिल रही थीं, वह अब प्राइवेट अस्पतालों में कमीशन देकर मुहैया कराई जा रही हैं. आज भाजपा के नेता कमीशन पर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन देकर इस आपदा में घोटाले का अवसर निकाल रहे हैं. इसी भाजपा के प्रधानमंत्री कहते हैं कि हर आपदा में अवसर होता है, अब यह बात सामने आ गई है कि भाजपा ने इस आपदा में अवसर निकाला है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement