नए साल की शुरुआत से ठीक पहले दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल 31 दिसंबर शनिवार सुबह से ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों के एटीएम के बाहर से लंबी लंबी कतारें नदारद दिखीं.
आजतक की टीम ने शनिवार को कनॉट प्लेस, आसफ अली रोड और चांदनी चौक इलाकों का दौरा किया. तीनों ही जगहों पर तीन अलग-अलग बैंकों के एटीएम पर पहुंचने पर वहां इक्का-दुक्का लोग ही दिखे. सभी इस बात से खुश थे कि कम से कम नए साल के जश्न पर तो उन्हें घंटों कतार में नहीं लगना पड़ा.
एटीएम में आने वाले लोगों को महज 5-6 मिनट में ही कैश मिल रहा था. कनॉट प्लेस में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में बीते 1 हफ्ते से पर्याप्त कैश है और 5 एटीएम वाले इस बैंक में इक्के दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं. कैश निकालने आए लोगों ने भी माना कि पहले के मुकाबले अब उन्हें राहत मिल रही है.