दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर चिंता व्यक्त की.
मालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पॉक्सो एक्ट में जो बदलाव किए हैं, उसे दिल्ली में लागू किया जाए. उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि उनके अनशन के दसवें दिन केंद्र सरकार द्वारा जो कानून पारित किया गया उसे तत्काल कार्यान्वित किया जाए.
गौरतलब है कि कठुआ मामले पर हंगामे के दौरान मालीवाल दिल्ली स्थित राजघाट पर अनशन पर बैठी रहीं. उनके अनशन के दसवें दिन केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाकर पॉक्सो एक्ट में संशोधन किया. संशोधन के मुताबिक 12 साल से कम उम्र की छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान होगा.
मालीवाल ने उपराज्यपाल को बताया कि जब तक पुलिस के संसाधनों में समुचित वृद्धि नहीं होगी तथा अतिरिक्त फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना नहीं होगी, तब तक उक्त अध्यादेश महज कागज पर ही सीमित रह जाएगा. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि महिलाओं को न्याय प्रदान करने की दिशा में समुचित कदम उठाने के लिए आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराएं. वहीं उपराज्यपाल ने इन मांगों पर सकारात्मक जवाब देते हुए इन चीजों को लागू करने की दिशा में समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.