दिल्ली में सुल्तानपुरी से विधायक जयकिशन के घर पर बीतीरात तोड़फोड़ हुई. घर में तोड़फोड़ के अलावा उनकी कार के शीशे भी तोड़े गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक जयकिशन के घर पर बीती रात तोड़फोड़ की घटना घटी. इस घटना में उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इसके अलावा बाहर खड़ी उनकी कार को भी हमलावरों ने निशाना बनाया. जयकिशन ने इस बाबत मामला दर्ज करा दिया है.
कांग्रेस विधायक जयकिशन का कहना है कि यह जो हमला हुआ है, उसमें आम आदमी पार्टी के समर्थकों का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मुझे धमकी भी दी थी. हो सकता है ये हमले उसी धमकी के तहत हुए हों.
पुलिस ने जयकिशन के घर पर हमले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.