पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से दिल्ली का एक ऑटो ड्राइवर इतना प्रभावित हुआ कि उसने खुद प्रधानमंत्री आवास पर जाकर टिकट की मांग का प्रार्थनापत्र दे दिया.
ओमप्रकाश दिल्ली में ऑटो चलाता है. उसका कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री ने भाषण में कहा था कि बीजेपी ने ऐसे-ऐसे लोगों को मौका दिया जिन्हें कोई जानता तक नहीं था. आम आदमियों को बीजेपी ने चुनाव में मौका दिया था.
इसी भाषण से प्रभावित होकर ओमप्रकाश ने दिल्ली बीजेपी के दफ्तर पहुंच कर टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर दी. ओमप्रकाश यहीं नही रुके वो अपनी बात रखने प्रधानमंत्री के निवास 7 लोक कल्याण मार्ग तक जा पहुंचे और वहां अपनी एप्लीकेशन दे आए. उनका कहना है कि जिस वार्ड से उन्होंने टिकट मांगा है वहां बीजेपी के पार्षद हैं. लेकिन जब से उन्होंने सुना है कि बीजेपी मौजूदा पार्षदों के टिकट काट रही है उनका हौंसला बढ़ गया है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा का कहना है कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. हर किसी को टिकट मांगने का अधिकार है. अगर वो योग्य हुआ तो टिकट जरूर मिलेगा.