scorecardresearch
 

नोएडा हुआ कैशलेस, ऑटो ड्राइवर-सब्जी वाले भी paytm से कर रहे लेनदेन

कुलदीप फल की छोटी से ठेली लगाते है. आमतौर ये रोजाना 600 से 800 कमा लेते हैं, पर शुरू में जब नोटबंदी हुई थी, तब इनकी रोजाना की कमाई आधी हो गई थी, उस वक्त घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था, पर फिर किसी ने इन्हें मोबाइल से पेमेंट के बारे में बताया. कुलदीप ने इसी अपनाया तो इनकी सेल तेजी से बढ़ी और अब ये 1000 तक कमा लेते हैं, जिसमें लगभग आधा एप से पेमेंट पर हुई.

Advertisement
X
नोट की चोट
नोट की चोट

Advertisement

दिल्ली से सटे नोएडा में ऑटो स्टैंड पर खड़े कई ऑटो चालक अब कैशलेस की तरफ बढ़ गए है, हर ऑटो चालक पेटीएम के जरिए भुगतान ले रहा है. इनका कहना है कि शुरू में नोट बंद होने से बाद पैसे लेने और छुट्टे देने में बहुत मुश्किल होती थी, पर मोबाइल एप से जुड़ने के बाद कुछ आसान हो गया.

कुलदीप फल की छोटी से ठेली लगाते है. आमतौर ये रोजाना 600 से 800 कमा लेते हैं, पर शुरू में जब नोटबंदी हुई थी, तब इनकी रोजाना की कमाई आधी हो गई थी, उस वक्त घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था, पर फिर किसी ने इन्हें मोबाइल से पेमेंट के बारे में बताया. कुलदीप ने इसी अपनाया तो इनकी सेल तेजी से बढ़ी और अब ये 1000 तक कमा लेते हैं, जिसमें लगभग आधा एप से पेमेंट पर हुई.

Advertisement

वहीं, कस्टमर भी उसी दुकानदार को ऑनलाइन भुगतान करते दिखाई दिए. इनका कहना है कि अब कैश ले जाना ही बंद कर दिया, अब केवल कार्ड और एप से ही खरीदारी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement