दिल्ली वालों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. पेट्रोल तीन रुपए सस्ता हुआ तो गाड़ी वालों का सफर आसान हुआ, लेकिन जिनके पास अपनी कार या बाइक नहीं है उनके लिए दिल्ली में सफर करना मुश्किल हो गया. दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी किराए में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के इस फैसले के बाद अब दिल्ली में ऑटो का मीटर डाउन होते ही 19 रुपये की जगह पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपए देने होंगे.
पहले शुरुआती किराया 19 रुपया लगता था जो बढ़कर 25 रुपये हो गया है. पहले दो किलोमीटर के बाद 19 रुपये का किराया देना पड़ता था. उसके बाद प्रति किलोमीटर 6 रुपये 30 पैसे देने पड़ते थे, लेकिन अब बढ़े हुए रेट के बाद लोगों को साढ़े छह के बाद आठ रुपया देना पड़ेगा.
इसी तरह सामान्य टैक्सी का किराया 11 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 14 रुपये और एसी टैक्सी का किराया 13 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 16 रुपये हो गया है. पिछले दिनों किराया बढ़ाने की मांग और पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आटो चालकों ने राजघाट पर प्रदर्शन किया था. लंबे समय से दिल्ली में ऑटो चालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.