दिल्ली विश्वविद्यालय की नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले ऑटो ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने 3 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़ में आया ऑटो ड्राइवर उन लड़कियों को टारगेट करता था जो अकेली होती और जिनकी उम्र कम होती. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले भी रेप और अपहरण के मामले दर्ज है. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा ऑटो ड्राइवर की जांच की थी.
दरअसल 15 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय की नाबालिग छात्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी की एक ड्राइवर ने उसके साथ छेड़खानी की है, उसे गलत तरीके से छुआ. पीड़िता के मुताबिक वारदात उस वक्त हुई जब वो आईएसबीटी से अपने कॉलेज ऑटो से आ रही थी. तभी ऑटो ड्राइवर ने गलत हरकत को अंजाम दिया. इससे छात्रा बुरी तरह से घबरा गई और भागकर बस स्टैंड की तरफ चली गई और इस दौरान पीड़िता ने ऑटो का नंबर भी नहीं देख पाई थी.
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर और जांच शुरू की. ऑटो का नंबर न होने की वजह से पुलिस ने पीड़िता से जितना हो सका आरोपी के हुलिया के बारे में पूछताछ की और टाइमिंग के हिसाब से एक-एक ऑटो की जांच करने शुरू कर दी. कई ऑटो को वेरीफाई करने के बावजूद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला.
100 से ज्यादा ऑटो की जांच करने के बाद आरोपी अरेस्ट
पुलिस की जांच लगातार जारी रही और करीब 100 से ज्यादा ऑटो की जांच की जा चुकी थी, इस बीच दिल्ली पुलिस को एक जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने रीड करके आरोपी ऑटो चालक राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह उन लड़कियों को टारगेट करता जो अकेली होती. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ रेप और अपहरण के मामले पहले से ही दर्ज है.