इंडिगो की फ्लाइट में मतदान को लेकर अपील का मामला गरमा गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश की आपत्ति के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया है और जयराम रमेश पर तंज कसा है. सिंधिया ने साफ किया कि मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मंत्रालय और चुनाव आयोग के बीच जागरूकता सहयोग चलाया जा रहा है.
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दो दिन पहले एक्स पर एक पोस्ट लिखा था. इसमें केंद्र सरकार पर हमला बोला था. जयराम ने दावा किया था कि पिछले हफ्ते मैंने इंडिगो की फ्लाइट से आइजोल (मिजोरम) और वहां से वापस दिल्ली के लिए फ्लाइट लिया था. दोनों ही तरफ से केबिन क्रू की तरफ से एक घोषणा की गई, जिसमें कुछ रूटीन और बेहद मामूली चीजों को लेकर प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी जी' के नेतृत्व का जिक्र किया जा रहा था.
'चुनाव आयोग का जिक्र तक नहीं...'
जयराम रमेश ने आगे कहा, एक अनाउंसमेंट के तुरंत बाद यात्रियों से आगामी विधानसभा चुनावों में वोट दिए जाने की अपील की जा रही थी. इस घोषणा में चुनाव आयोग का कोई जिक्र तक नहीं किया गया. यह आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है.
'यह आपकी जानकारी के लिए...'
जयराम रमेश के दावों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी और कहा, उक्त घोषणा मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और चुनाव आयोग के बीच चल रहे जागरूकता सहयोग का एक हिस्सा थी. सिंधिया ने सहयोग पत्र भी शेयर किया. कैप्शन में लिखा, आपकी जानकारी के लिए: यह मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और ECI के बीच चल रहे जागरूकता सहयोग का हिस्सा है.
'जब से पाला बदला है...'
सिंधिया ने यह भी कहा, कुर्सी के लिए सक्रियता एक ऐसी दुनिया है, जहां झूठी चिंताओं के साथ वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. सिंधिया के इस ट्वीट के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि जब से उन्होंने पाला बदला है, तब से जानबूझकर पढ़ना और समझना छोड़ दिया है. मुझे अपनी पोस्ट का कौन सा भाग दोबारा दोहराना चाहिए?.
'अपनी कमजोर होती छवि को...'
इससे पहले जयराम रमेश ने कहा, पहले कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने अपनी कमजोर होती छवि को बचाने के लिए.. विशेष रूप से महत्वपूर्ण चुनावों से पहले जनता की नजरों में बने रहने के लिए इस स्तर तक नहीं गिरा है. साफ है कि इस व्यक्ति की असुरक्षा, नागरिक उड्डयन मंत्री की चाटुकारिता और ऐसा करने वाले एयरलाइन की कायरता की कोई सीमा नहीं है.
'कुछ एयरलाइन निष्पक्ष प्रक्रिया फॉलो कर रहीं'
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आगे कहा, शुक्र है कि आज रायपुर के लिए मैंने जिस दूसरी एयरलाइन की फ्लाइट ली, वो उस हद तक नहीं गिरी. यह देखकर अच्छा लगा कि कुछ कॉरपोरेट अभी भी मोदी सरकार के दबाव के बावजूद निष्पक्ष प्रक्रियाओं को फॉलो कर रहे हैं.
पांच राज्यों में आचार संहिता लागू
फिलहाल, अब तक जयराम रमेश के दावों पर इंडिगो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम समेत पांच राज्यों में 9 अक्टूबर को चुनावों की घोषणा के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू है. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आने हैं.