scorecardresearch
 

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद बुजुर्गों को दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार

अरविंद केजरीवाल ने रामराज्य की अवधारणा पर आम आदमी पार्टी सरकार के 10 सिद्धांत भी गिनाए और विधानसभा में ऐलान किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद दिल्ली के बुजुर्गों को राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सीएम ने किया ऐलान
  • आम आदमी पार्टी सरकार के 10 सिद्धांत भी गिनाए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर प्रभु श्रीराम याद आए हैं. बुधवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने रामराज का जमकर जिक्र किया. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने रामराज्य की अवधारणा पर आम आदमी पार्टी सरकार के 10 सिद्धांत भी गिनाए और विधानसभा में ऐलान किया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद दिल्ली के बुजुर्गों को राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाएंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त हूं. हनुमान जी, रामचंद्र जी के भक्त हैं तो उस नाते मैं हनुमान जी और श्री रामचंद्र जी दोनों का भक्त हूं. प्रभु श्रीराम जी अयोध्या के राजा थे. कहते हैं कि उनके शासनकाल में सब कुछ बहुत अच्छा था. सब लोग सुखी थे, किसी को किसी प्रकार का दुख नहीं था, हर तरह की सुविधा थी, उसे रामराज्य कहा गया.

सीएम ने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रेरणा लेकर उनके रामराज्य की अवधारणा को दिल्ली के अंदर पूरी साफ सुथरी नियत से लागू करने के लिए पिछले 6 साल से हम लोग प्रयासरत हैं. हमारा 9वां सिद्धांत बुजुर्गों को सम्मान देना है, जो समाज अपने बुजुर्गों को सम्मान नहीं देता है, उस समाज का अंत निश्चित है, वह समाज आगे नहीं बढ़ सकता. हमने अपने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए. इसमें सबसे अहम कदम उठाया है कि हम अपने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर ला रहे हैं.

Advertisement

सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या के अंदर एक भव्य मंदिर बन रहा है. मैं अपने दिल्ली के सारे बुजुर्गों से कहना चाहता हूं कि एक बार यह मंदिर बन जाए, तो हम आपको फ्री में अयोध्या मंदिर का दर्शन करवाएंगे. 

बता दें कि केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2019 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत स्वर्ण मंदिर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब कॉरिडोर की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' को लेकर दिल्ली सरकार का दावा है कि वह सभी यात्रियों का पूरा खर्च वहन करती है.

इस योजना के तहत यात्रियों के लिए वातानुकूलित ट्रेन यात्रा, आवास, भोजन, बोर्डिंग, ठहरने और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं. इसके अलावा हर बुजुर्ग यात्री के साथ 21 साल से ज्यादा की उम्र का एक अटेंडेंट जा सकता है. हालांकि कोरोना की वजह से फिलहाल यात्राएं स्थगित हैं.

इस योजना में पहली दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी, दूसरी दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ, तीसरी दिल्ली-अजमेर-पुष्कर, चौथी दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब, पांचवीं दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू, छठवीं तिरुपति बालाजी, 7वीं रामेश्वरम, आठवीं शिरडी, 9वीं जगन्नाथपुरी, 10वीं द्वारकाधीश, 11वीं उज्जैन और 12वीं बोध गया की यात्रा शामिल है.

योगी पर बरसे केजरीवाल

सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. सीएम केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में स्कूलों की स्थिति पर सवाल खड़े करते हुए वहां की सरकार में मंत्री द्वारा दी गई डिबेट की चुनौती का जिक्र भी किया.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक स्कूल का निरीक्षण करने गए थे और बच्चों से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह क्लास आर्टिफिशियल (बनावटी) लग रही थी. उस क्लास में 12 कुर्सियां थीं और उसके आगे डेस्क नहीं था, तो बच्चे लिखेंगे कैसे? तो जाहिर था कि क्लास बनाई गई है. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि इस देश के अंदर अब सरकारों को और मुख्यमंत्रियों को स्कूलों के अंदर जाना पड़ रहा है.

वैक्सीन पर वैज्ञानिकों की तारीफ

अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के इजात के लिए वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की. साथ ही तमाम विधायकों और मंत्रियों को अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील करते नजर आए. वैक्सीन को लेकर उठ रहे भ्रम को दूर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने माता पिता का जिक्र भी किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement