scorecardresearch
 

आयुष्मान को लेकर BJP-AAP में ठनी, केजरीवाल बोले- यह भी अमित शाह का जुमला है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में रोड़े डाले हैं. आप सरकार के द्वेषपूर्ण रवैये से दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं, केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को बीजेपी का जुमला बताया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को पूरी तरह नहीं लागू करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह ने आम आदमी पार्टी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में रोड़े डाले हैं. यह सरकार द्वेषपूर्ण तरीके से काम कर रही है.

शाह ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आखिर ये बताएं कि दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है? इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा देशभक्त बताया.

वहीं, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष को जवाब देते हुए कहा, 'अमित शाह जी, आयुष्मान भारत योजना भी आपकी बाक़ी योजनाओं की तरह केवल जुमला है. इसे मैंने अच्छी तरह पढ़ा है. इसमें एक आदमी का भी इलाज हो जाए तो बताना. स्वच्छ भारत में कितनी गलियां और सड़कें साफ़ हुईं? कितने लोगों का काला धन वापस आया? कब तक इस देश के लोगों को बेवक़ूफ़ बनाओगे?'

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आयुष्मान भारत योजना को लोगों की जरूरत की तुलना में नाकाफी बताते हुए इसको मोदी सरकार का ‘सफेद हाथी’ भी करार दिया है. आप ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार की विफल योजनाओं का एक और नमूना है. आम आदमी पार्टी सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना की पैरोकार है. आयुष्मान योजना सार्वभौमिक बीमा सुविधा से लैस नहीं है. लिहाजा इसका विफल साबित होना तय है.

वहीं, अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को कई रिमाइंडर दिए, लेकिन इसके बावजूद आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया गया. केजरीवाल एंड कंपनी ने मोदी केयर यानी आयुष्मान भारत योजना को इसलिए रोक रखा है, क्योंकि उनको डर लगता है कि इससे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी.

अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते हैं कि हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, लेकिन सवाल यह है कि क्या इन मोहल्ला क्लीनिक में कैंसर का इलाज हो सकता है? केजरीवाल जी आप खुद मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराइए, तो पता चलेगा कि आपने कैसा मोहल्ला क्लीनिक बनाया है?'

NRC का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि असम में बीजेपी ने सरकार बनाने के बाद NRC को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू की, ताकि घुसपैठियों को भगाया जा सके. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि जब बीजेपी ने घुसपैठियों को भगाना शुरू किया, तो राहुल एंड केजरीवाल एंड कंपनी ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इनको मानवाधिकार की चिंता है, लेकिन जब ये घुसपैठिए गैर कानूनी काम करते हैं और बम ब्लास्ट होते हैं, तो इनको मानवाधिकार की याद नहीं आती.

Advertisement

उन्होंने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. अमित शाह ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले को लेकर भी विपक्षियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो भारत विरोधी नारे लगाएंगे, वो जेल जाएंगे. सीएम केजरीवाल अपनी पार्टी के अंदर झगड़ा करके लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी राहुल गांधी और केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष जोंक की तरह हैं, जो खून पीने का काम करते हैं.

Advertisement
Advertisement