scorecardresearch
 

जहां होती है अफसरों की मीटिंग, वहां सजा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, दिल्ली पुलिस ने पूछा अपना भविष्य

दिल्ली के डीसीपी ऑफिस में बाबा बागेश्वर का दरबार लगा. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री गद्दी पर विराजमान हुए. उनके सामने पुलिस के बड़े अधिकारियों सहित दिल्ली पुलिस नतमस्तक हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों ने बाबा से अपना भविष्य भी पूछा.

Advertisement
X
डीसीपी ऑफिस में सजा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार.
डीसीपी ऑफिस में सजा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार.

राजधानी दिल्ली में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री कथा कार्यक्रम में पहुंचे हैं. यहां कथा के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद थे. कथा का समापन हुआ तो पुलिस अफसर बाबा को DCP ऑफिस ले गए. वहां कान्फ्रेंसिंग रूम में बाबा का दरबार सज गया. पुलिस अधिकारियों ने परिचय देने के साथ ही बाबा से अपना भविष्य पूछा.

Advertisement

आज तक/इंडिया टुडे के पास मौजूद फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस बाबा बागेश्वर के सामने नतमस्तक हो रही है. दरअसल, शुक्रवार यानी 7 जुलाई को बाबा की कथा का समापन हुआ. इस दौरान दिल्ली पुलिस भी बाबा की भक्ति में डूबी नजर आई.

दिल्ली पुलिस बाबा से विनती कर उन्हें डीसीपी ईस्ट ऑफिस में लेकर पहुंची. फिर क्या था, डीसीपी ईस्ट ऑफिस में बाबा का दरबार सज गया. जहां अमूमन पुलिस अफसरों की मीटिंग और प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है, उसी रूम में बाबा की गद्दी लगाई गई. रूम में फोटो और वीडियो न बनाने के सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन फिर भी स्टाफ ने फोटो भी लिए और वीडियो भी बनाया.

यहां देखें वीडियो

वर्दी में बाबा के सामने बैठे दिल्ली पुलिस के अफसर

फोटो में देखा जा सकता है कि वर्दी में दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी किस तरह बाबा के सामने बैठे हैं और धीरेंद्र शास्त्री बड़े सोफे पर लगे आसन पर विराजमान हैं. सूत्रों के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री करीब एक घंटे तक इस रूम में रहे. इस दौरान पहले सभी ने अपना परिचय दिया, और फिर घुमा-फिराकर अपना भविष्य पूछने लगे. बाबा ने कुछ अधिकारियों को बताया भी.

Advertisement

वीडियो को लेकर पुलिस अफसरों के पास नहीं था कोई जवाब

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब बाबा जा रहे थे तो सभी पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर बाबा को विदाई दे रहे थे. वीडियो में देख सकते हैं कि सबसे आगे चल रहे अधिकारी एडिशनल डीसीपी हैं. जब इस वीडियो के बारे में पुलिस अधिकारियों से बात करनी चाही तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. ऐसी तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं, जब बाबा ने पुलिस ऑफिस में ही अपना दरबार लगा दिया.

Advertisement
Advertisement