दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले बुजुर्ग कांता प्रसाद की स्थिति नाजुक बनी हुई है. कांता प्रसाद ने दो दिन पहले आत्महत्या करने की कोशिश की थी. अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि कांता प्रसाद की हालत अब भी नाजुक है. कांता प्रसाद अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन स्थिर बनी हुई है.
पुलिस ने बताया कि 81 वर्षीय कांता प्रसाद ने गुरुवार को आत्महत्या की कोशिश की थी. हालांकि, ऐसा कदम उन्होंने क्यों उठाया, इसकी वजह नहीं पता चल सका है. बुजुर्ग कांता प्रसाद को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि गुरुवार रात सवा 11 बजे पुलिस के पास अस्पताल की ओर से जानकारी आई थी कि कांता प्रसाद को एडमिट करवाया गया है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) कलेक्ट किया था, जिससे पता चला कि उन्होंने नींद की गोलियां खा ली हैं.
पति ने क्या खाया, हमें नहीं पताः पत्नी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कांता प्रसाद के बेटे करण का भी बयान दर्ज किया है. उसने भी पुलिस को बताया कि उसके पिता ने नींद की गोलियां खाई थीं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए कांता प्रसाद की पत्नी ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके पति ने क्या खाया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: 'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
कांता प्रसाद की पत्नी ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हुआ. मैं उस समय ढाबे पर थी. वे बेहोश हो गए और हम उन्हें शाम करीब चार बजे अस्पताल लेकर गए. किसी ने भी उनकी हालत के बारे में जानकारी नहीं दी.''
बता दें कि प्रसाद पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे, जब उनका एक वीडियो उनके ढाबे में ग्राहकों की कमी और उनके आर्थिक संकट के बारे में बात करते हुए वायरल हो गया था. यह वीडियो यू-ट्यूबर गौरव वासन ने शूट करके अपलोड किया था. बाद में कांता प्रसाद को आर्थिक तौर पर देशभर से सहायता मिली थी.
हालांकि, बाद में कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ पैसों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद उन्होंने एक रेस्टोरेंट भी खोला था, जोकि नुकसान होने की वजह से कुछ ही महीनों में बंद करना पड़ गया था. हाल ही में एक बार फिर से गौरव वासन और कांता प्रसाद की मुलाकात हुई थी, जिसमें बुजुर्ग ने यू-ट्यूबर से माफी मांगी थी.