उत्तर पूर्वी दिल्ली का हर्ष विहार चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते रविवार को एक खाली प्लॉट की दीवार पर खाटू श्याम बाबा की आकृति नजर आई थी. इसके बाद इलाके के लोग बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे थे. खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाने लगे थे.
इसके बाद प्लॉट के मालिक ने पुलिस प्रशासन के सामने दीवार पर काला पेंट कर अपने प्लॉट की बाउंड्री करा दी थी. लेकिन भक्तों ने उस दीवार को तोड़कर उस जगह पर काली मां की पूजा अर्चना शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस दीवार पर खाटू श्याम बाबा प्रकट हुए थे अब उस जगह पर बाबा का मंदिर बना देना चाहिए.
मां काली की पूजा करने लगे लोग
बता दें, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाबा खाटू श्याम की आकृति के ठीक नीचे दरबार लगा दिया. बताया जा रहा है कि जिस खाली प्लॉट की दीवार पर बाबा खाटू श्याम नजर आए. वहां पर प्लॉट के मालिक ने पुलिस प्रशासन के सामने ही दीवार पर काले रंग का पेंट कराकर आकृति को छुपा दिया.
प्लॉट मालिक का आरोप कब्जा करने की साजिश
वहीं, स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की बात पर बताया है कि यहां के लोग खाली प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए यह भ्रम फैलाया गया है कि यहां पर खाटू श्याम बाबा की तस्वीर प्रकट हुई है. फिलहाल इलाके के लोगों ने काली मां के पूजा अर्चना शुरू कर दी है और मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं.
बाबा की तस्वीर प्रकट होने की फोटो और वीडियो हुए थे वायरल
बता दें, इसके कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जब से भक्तों को इस बात की भनक लगी है, तभी से हजारों की तादाद में भक्त हर्ष विहार के C-ब्लॉक की गली नंबर 31 में पहुंचने शुरू हो गए हैं.