बीजेपी और 'AAP' में भले ही अक्सर तूतू-मैंमैं होती रहती है पर, एनडीएमसी के एक कार्यक्रम में शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. दर्शक, नेता और अधिकारी सभी खुशी से झूम उठे, जब बीजेपी के सांसद केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक गाना गा दिया.
WATCH: Union Minister Babul Supriyo to Delhi CM Arvind Kejriwal, "Hum Tum, Hum Tum"https://t.co/eGr8mZyAPL
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
एनडीएमसी के इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी समेत कई और नेता मौजूद थे. इसमें बाबुल सुप्रियो को भी बुलाया गया था. जब केजरीवाल और सुप्रियो एक साथ मंच पर आए तो इस माहौल रंगीन हो गया.
सुप्रियो से जब एक गाना गाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि इस वक्त पॉलिटिक्स में जो चल रहा है, उस पर यह गाना खूब जंचेगा. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'हम तुम' का एक गाना 'सांसों को सांसों में ढलने दो जरा...' गाया और समारोह में मौजूद सभी लोग खिलखिला उठे.
बेहतर समन्वय पर जोर
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और आम आदमी पार्टी में खींचतान के बीच शहर के विकास को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत पर बल दिया. एनडीएमसी 311 एप्प की मदद से लोग बिजली और पानी का बिल ऑनलाइन भर सकेंगे और अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.