दिल्ली में यॉनेक्स सनराइज इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इस मौके पर भारत और दूसरे देशों के तमाम बैडमिंटन खिलाड़ी सज-धज कर रैंप पर उतरे.
इन खिलाड़ियों में सबसे आगे भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल थीं. सायना के अलावा ज्वाला गुट्टा, पीवी सिंधु, और पी कश्यप भी रैंप पर उतरे. टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने भी इस फैशन शो में हिस्सा लिया.
यॉनेक्स इंडियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंची ज्वाला गुट्टा ने नोएडा के एक स्कूल में बैंडमिंटन क्लीनिक में भी हिस्सा लिया. उन्होंने स्कूल के बच्चों को बैडमिंटन के गुर सिखाए.