scorecardresearch
 

Video: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने धीरेंद्र शास्त्री से पूछा अपना भविष्य, DCP के ऑफिस पहुंचे थे कथावाचक

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री डीसीपी ईस्ट के ऑफिस में पहुंचे थे. यहां दिल्ली पुलिस के बड़ी से लेकर छोटी रैंक के अधिकारी बाबा के सामने नतमस्तक नजर आए. धीरेंद्र शास्त्री की दिल्ली में कथा का समापन हो गया है.

Advertisement
X
डीसीपी ईस्ट के ऑफिस में पहुंचे थे बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Screen Shot).
डीसीपी ईस्ट के ऑफिस में पहुंचे थे बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Screen Shot).

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री को दिल्ली में भक्तों का अपार प्यार मिल रहा है. आलम यह है कि दिल्ली पुलिस भी खुद को उनकी भक्ति से अपने आप को रोक नहीं पाई. शुक्रवार को आईपी एक्सटेंशन (IP Extension) में चल रही हनुमंत कथा के समापन के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी धीरेंद्र शास्त्री की मेजबानी करते नजर आए.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को डीसीपी ईस्ट के ऑफिस में आने का निमंत्रण दिया था और इस बुलावे को धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार किया और रात में वहां पहुंचे. 

Advertisement

बाबा के लिए कॉन्फ्रेंस रूम में बैठने की इंतजाम किया गया था. यहां पर जॉइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों के अलावा, डीसीपी, अडिशनल डीसीपी, इंस्पेक्टर के अलावा कॉन्स्टेबल तक के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. दबी जुबान से कहा जा रहा है कि डीसीपी ईस्ट के ऑफिस में आए धीरेंद्र शास्त्री से पुलिस कर्मियों ने अपने भविष्य से जुड़ी बातें पूछी हैं.

देखें वीडियो...

पुलिसकर्मियों ने पूछा अपने भविष्य के बारे में

बाबा ने करीब एक घंटे तक डीसीपी ऑफिस में पुलिसवालों पर अपनी कृपा बनाए रखी. पहले  तो  वरिष्ठ अधिकारी ही उस रूम में मौजूद थे. परिचय से बातचीत शुरू हुई. अधिकारियों ने अपना परिचय दिया. कुछ देर बातचीत होने के बाद अधिकारियों ने बाबा बागेश्वर से अपने भविष्य के बारे में बताने की इच्छा जाहिर की. इस पर बाबा ने उन्हें कुछ-कुछ बताया भी. 

हाथ जोड़े दिखे पुलिसकर्मी

Advertisement

ईको-1 और ईको-2 यानी डीसीपी ईस्ट और एडिशनल डीसीपी ईस्ट ने फोटोग्राफी और विडियोग्राफी ना करने के सख्त निर्देश दिए थे. मगर, फिर कुछ लोगों ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर ही ली. इसमें पुलिसकर्मी बाबा के वहां से गुजरते के दौरान हाथ जोड़े खड़े दिख रहे हैं. इस मामले पर डीसीपी ईस्ट अमृता गुगलोथ को फोन कर जानना चाहा कि बाबा को डीसीपी क्यों लाया गया था लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.

आज समाप्त हुआ दिल्ली का प्रोगाम

बता दें कि, बाबा बागेश्वर की दिल्ली के रामलीला उत्सव ग्राउंड में तीन दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 6 जुलाई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमंत कथा सुनाई थी. 7 जुलाई को कार्यक्रम का आखिरी दिन था. 

( इनपुट -अमरजीत सिंह )

 

Advertisement
Advertisement