दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली गैंगरेप पर बनी डॉक्युमेंट्री 'इंडियाज डॉटर' के प्रसारण पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है. कोर्ट प्रसारण पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दी गई दो याचिकाओं पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
कोर्ट ने बुधवार को सरकार से इस मामले में जारी किए गए दिशा-निर्देशों को अदालत में पेश करने के लिए कहा है. चीफ जस्टिस जी. रोहिणी और जज आरएस एंडलॉ की बेंच ने प्रतिबंध हटाने का निर्देश देने का अनुरोध वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर रोक कम से कम 15 अप्रैल तक जारी रहेगी.
बेंच ने कहा, 'केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से तीन मार्च को जारी दिशा-निर्देश न्यायालय में पेश की जाए.'