500 और 1000 के नोट बदलने की कवायद में पूरा देश जुटा हुआ है, ऐसे में बैंक कर्मचारियों के कंधों पर इस योजना को सफल बनाने की मुख्य जिम्मेदारी है. जब सरकार ने पिछले हफ्ते ऐलान किया कि शनिवार और रविवार के दिन भी
बैंको में काम होगा तो कहीं ना कहीं बैंक कर्मचारियों के पसीने छूट गए.
इसलिए सरकार ने इस हफ्ते रविवार की छुट्टी बैंक कर्मचारियों को दी. मगर कुछ बैंक कर्मचारी ऐसे हैं जिनके दिल में जनता की सेवा करने का लक्ष्य है इसलिए रविवार के दिन भी सेवा करते पाये गये.
इंडियन बैंक की सीपी ब्रांच के मैनेजर महेश बजाज बोले कि बेशक बैंक बन्द है, मगर ये चेक करने चला आया कि एटीएम ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं. बैंक की सर्विस से उल्लसित महेश बजाज बताते हैं कि उनका एटीएम पहले दिन से
ही काम कर रहा है यहीं नहीं सीपी के अलावा नई दिल्ली के भी तमाम एटीएम काम कर रहे हैं. बैंक मैनेजर के इस उत्साह से प्रभावित ग्राहक भी लाइन में खड़े खड़े ही बैंक और मैनेजर की तारीफ करने लगे.
महेश बजाज के मन में छुट्टी के दिन भी काम करने का रंच मात्र भी मलाल नहीं है उनका कहना है कि सरकार ने अगर यह जिम्मेदारी हमें दी है तो हम जनता की सेवा करके इसे पूरा करके दिखाएंगे.