दिल्ली विधानसभा में सोमवार को दिल्ली सरकार ने विधानसभा का स्पेशल सत्र रखा. जिसमें राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई लेकिन दिल्ली कांग्रेस ने इसे मजाक करार दिया है.
मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुकर्जी, किरण वालिया और बरखा सिंह मीडिया से रूबरू हुई और दिल्ली सरकार की जमकर आलोचना की. कांग्रेस के मुताबिक ये सत्र भद्दे मजाक से ज्यादा कुछ नहीं था क्योंकि इसमें जहां एक ओर मिनाक्षी के परिवार को तवज्जो नहीं दी गई तो वहीं सोमनाथ भारती ने महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब सोमनाथ भारती बयान दे रहे थे तो उस दौरान सीएम हंस रहे थे. कांग्रेस ने केजरीवाल पर मीनाक्षी हत्याकांड की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने बताया कि 181 हेल्पलाइन जो शीला दीक्षित के समय शुरू की गई उसे केजरीवाल सरकार ने पूरी तरह पंगू बना दिया और अपनी हेल्पलाइन का झूठा प्रचार किया.
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा बरखा सिंह ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा रहते उनके पास जो भी शिकायतें आईं उनको वह अब राष्ट्रीय महिला आयोग में लेकर जाएंगी. बरखा ने AAP के और भी कई एमएलए पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनकी भी शिकायतें उनके पास आई थी. बरखा सिंह ने कहा कि वह हफ्ते में एक दिन दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में बैठा करेंगी और महिलाओं की समस्या सुनेंगी.