scorecardresearch
 

बवाना अग्न‍ि कांड: MCD को नोटिस भेजेगा दिल्ली महिला आयोग

बवाना अग्न‍ि कांड मामले में दिल्ली महिला आयोग जल्द एमसीडी को नोटिस भेज सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
स्वाति मालिवाल
स्वाति मालिवाल

Advertisement

बवाना में हुए अग्न‍िकांड में कई मजदूरों की जान चली गई. इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिन्द ने ट्वीट करते हुए सरकारी सिस्टम पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.

स्वाति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाथ पर जलते हुए तेल की बूंद पड़े तो इंसान तिलमिला जाए. बवाना में 17 लोग जल कर मरे. उन्होंने अपने आख‍िरी पलों में नर्क झेला. कौन जिम्मेदार है इस परिस्थिति के लिए?

स्वाति ने लिखा कि 'बता रहे हैं 50,000 ऐसी अवैध फैक्ट्री बवाना में चल रही हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि ये सिस्टम के मिलीभगत के बिना चल रही हो.'

बता दें कि दिल्ली में लाइसेंस देने का काम एमसीडी करती है. लिहाजा महिला आयोग इस बाबत एमसीडी को नोटिस भेज सकता है.

Advertisement

हालांकि स्वाति के ट्वीट पर AAP सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सवाल खड़े करने में देरी नहीं की. कपिल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के ट्वीट को साझा करते हुए पूछा कि "50,000 अवैध फैक्ट्री??? ये तो दिल्ली सरकार के DSIIDC का औद्योगिक क्षेत्र है. ये तो अरबों रुपयों का घोटाला है. जिंदगियों से खिलवाड़ भी."

Advertisement
Advertisement