दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग हादसे पर जमकर राजनीति शुरू हो गई. इस बीच नॉर्थ एमसीडी की BJP की मेयर प्रीति अग्रवाल का अजीबोगरीब बयान सामने आया था, जिसमें प्रीति अग्रवाल इस भीषण और दर्दनाक हादसे पर प्रीति अग्रवाल अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती नजर आ रही थी. लेकिन अब वह इस पर सफाई पेश करती दिख रही हैं.
उन्होंने कहा "सोशल मीडिया पर मेरे एक वीडियो को वायरल बनाया जा रहा है और मुख्यमंत्री ने भी इसे रीट्वीट किया है. मैंने केवल अपने सहकर्मियों से जगह के बारे में कुछ पूछताछ की और मेरा मतलब था कि हमें इस समय इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए."
A video of me is being made viral on social media & has been re tweeted by CM as well. I only made some inquiry about the place from my co-workers & I meant we shouldn't say anything about such unfortunate incident at this time: North #Delhi Mayor Preeti Aggarwal #BawanaFire pic.twitter.com/wVMz4PlBcY
— ANI (@ANI) January 21, 2018
बवाना कांड पर बढ़ी सियासत... तो 50 हजार फैक्ट्रियों पर आएगी आफत!
प्रीति अग्रवाल ने वीडियो को तो नकली बताया ही, साथ ही साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो को रीट्वीट करने पर माफी भी मांगने को कह दिया.
उन्होंने लिखा, 'यह इंडस्ट्रियल एरिया डीएसआईडीसी के अंतर्गत है और भूमि आवंटन दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है. उन्हें (केजरीवाल) कम से कम यह देखना चाहिए कि वहां क्या काम किया जा रहा है. क्या एक नकली वीडियो बनाकर उसे वायरल करना और जनता को भ्रमित करना ठीक है? यह निंदाजनक है और मैं उम्मीद करती हूं कि अरविंद केजरीवाल माफी मांगेंगे."
मुंबई पब अग्निकांड से दिल्ली सरकार ने नहीं लिया सबक, फायर सेफ्टी के नहीं थे इंतजामThis industrial area is under DSIDC & land allotment has been done by Delhi government. They should at least see what work is being done there. Is making a fake video viral & confusing public is fair? It's condemnable & I expect Arvind Kejriwal Ji to apologise: Preeti Aggarwal pic.twitter.com/IYhcNsr9Nu
— ANI (@ANI) January 21, 2018
आपको बता दें कि हादसे पर प्रीति अग्रवाल को यह कहते सुना गया था कि एरिया में फैक्ट्री को लाइसेंसिंग देना हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रीति अग्रवाल ने यह बात अपने एक सहयोगी की कान में फुसफुसाते हुए कहा.
इस भीषण अग्निकांड में अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा कि आग प्लास्टिक के गोदाम से शुरू हुई जो पास ही मौजूद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंच गई. हादसे में 13 लोग पहली मंजिल, 3 ग्राउंड फ्लोर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है. मरने वालों में 8 महिलाएं हैं.