scorecardresearch
 

बवाना अग्निकांडः वायरल वीडियो पर BJP मेयर की सफाई- मैं तो बस जानकारी ले रही थी

प्रीति अग्रवाल इस भीषण और दर्दनाक हादसे पर प्रीति अग्रवाल अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती नजर आ रही थी. लेकिन अब वह इस पर सफाई पेश करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
Picture Credit (ANI Twitter)
Picture Credit (ANI Twitter)

Advertisement

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग हादसे पर जमकर राजनीति शुरू हो गई. इस बीच नॉर्थ एमसीडी की BJP की मेयर प्रीति अग्रवाल का अजीबोगरीब बयान सामने आया था, जिसमें प्रीति अग्रवाल इस भीषण और दर्दनाक हादसे पर प्रीति अग्रवाल अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती नजर आ रही थी. लेकिन अब वह इस पर सफाई पेश करती दिख रही हैं.

उन्होंने कहा "सोशल मीडिया पर मेरे एक वीडियो को वायरल बनाया जा रहा है और मुख्यमंत्री ने भी इसे रीट्वीट किया है. मैंने केवल अपने सहकर्मियों से जगह के बारे में कुछ पूछताछ की और मेरा मतलब था कि हमें इस समय इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए."

बवाना कांड पर बढ़ी सियासत... तो 50 हजार फैक्ट्रियों पर आएगी आफत!

Advertisement

प्रीति अग्रवाल ने वीडियो को तो नकली बताया ही, साथ ही साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो को रीट्वीट करने पर माफी भी मांगने को कह दिया.  

उन्होंने लिखा, 'यह इंडस्ट्रियल एरिया डीएसआईडीसी के अंतर्गत है और भूमि आवंटन दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है. उन्हें (केजरीवाल) कम से कम यह देखना चाहिए कि वहां क्या काम किया जा रहा है. क्या एक नकली वीडियो बनाकर उसे वायरल करना और जनता को भ्रमित करना ठीक है? यह निंदाजनक है और मैं उम्मीद करती हूं कि अरविंद केजरीवाल माफी मांगेंगे."

मुंबई पब अग्निकांड से दिल्ली सरकार ने नहीं लिया सबक, फायर सेफ्टी के नहीं थे इंतजाम

आपको बता दें कि हादसे पर प्रीति अग्रवाल को यह कहते सुना गया था कि एरिया में फैक्ट्री को लाइसेंसिंग देना हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रीति अग्रवाल ने यह बात अपने एक सहयोगी की कान में फुसफुसाते हुए कहा.

इस भीषण अग्निकांड में अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा कि आग प्लास्टिक के गोदाम से शुरू हुई जो पास ही मौजूद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंच गई. हादसे में 13 लोग पहली मंजिल, 3 ग्राउंड फ्लोर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है. मरने वालों में 8 महिलाएं हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement