scorecardresearch
 

सरकार बनाने से पहले AAP-कांग्रेस में खुली जंग, कुमार विश्वास बोले-कांग्रेस दोमुंहा सांप

दिल्ली में सरकार बनाने से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग शुरू हो गई. पहले कांग्रेस ने सरकार बनाते ही AAP के पोल खुलने की बात कही तो तो इसके जवाब में AAP ने उन्हें दोमुंहा सांप बता दिया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली

दिल्ली में सरकार बनाने से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग शुरू हो गई. पहले कांग्रेस ने सरकार बनाते ही AAP के पोल खुलने की बात कही तो तो इसके जवाब में AAP ने उन्हें दोमुंहा सांप बता दिया.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार बनाते ही आम आदमी पार्टी की पोल खुल जाएगी. हमारी पार्टी ने आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि उनके उस मेनिफेस्टो को समर्थन दिया जिसपर जनता ने भरोसा दिखाया. पर ऐसा लगता है कि वे सरकार बनाने की जिम्मेदारी से पीछे हट रह हैं.

कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार करते हुए कुमार विश्वास ने कांग्रेस की तुलना दोमुंहे सांप से कर दी. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'धोखेबाज कांग्रेस का आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन दोमुंहे सांप वाला रवैया दिखाता है.' विश्वास ने अपने इस ट्वीट में एक दो मुंहे सांप की फोटो भी डाली.

Kumar Vishwas tweet

आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं आया है. हालांकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन देकर दिल्ली में सरकार बनने की उम्मीदों को जगा दिया. पर आम आदमी पार्टी इस समर्थन को लेकर एक बार फिर दिल्ली में जनमत संग्रह करा रही है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह दिल्ली के लोगों को तय करना है कि AAP कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाए या नहीं.

Advertisement

जनमत संग्रह पर निशाना साधते हुए अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'पता नहीं एसएमएस में क्या जवाब आ रहा है. सच तो यह है कि AAP अभी भी लोगों को गुमराह कर रही है. पार्टी सरकार नहीं बनाने के बहाने ढूंढ रही है.'

उन्होंने यह भी कहा, 'AAP नेताओं को अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए. वे हमारी धैर्य की परीक्षा न लें.'

इसके जवाब में AAP नेता शाजिया इल्मी ने कहा, ये सवाल हमारे मन में भी है कि जो लोग अब तक हमें गंदी नाली का कीड़ा कहते थे वे हमें समर्थन क्यों दे रहे हैं? सरकार बनाने पर फैसला तो जनता ही करेगी.'

Advertisement
Advertisement