scorecardresearch
 

मानसून के पहले दिल्ली सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मानसून में दिल्ली की सड़कों पर जलभराव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर जनता से जलभराव के दौरान अलग-अलग जगहों की तस्वीरें WhatsApp के जरिए साझा करने को कहा गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

मानसून में दिल्ली की सड़कों पर जलभराव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर जनता से जलभराव के दौरान अलग-अलग जगहों की तस्वीरें WhatsApp के जरिए साझा करने को कहा गया है.

आम जनता इस WhatsApp नंबर पर तस्वीरें भेजकर शिकायत दर्ज करा सकेगी. हेल्पलाइन नंबर के साथ साथ दिल्ली सरकार ने एक ईमेल भी जारी किया है जिसे लोग मानसून के दौरान जलभराव की शिकायत कर सकते हैं.

पीडब्ल्यूडी के इस हेल्पलाइन का नंबर है- 8130188222 और ईमेल आईडी है-monsoondelhi2017@gmail.com

इससे पहले PWD मंत्री सत्येंद्र जैन ने विभाग को निर्देश दिए थे की मानसून आने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग की सभी सड़कों के मरम्मत के साथ तमाम गड्ढे भरने और सीवर की सफाई का काम पूरा कर लिया जाए. दिल्ली के कई इलाकों में मानसून के दौरान जलजमाव होता है जिससे न सिर्फ शहर में यातायात बुरी तरीके से बाधित होता है, बल्कि दिल्ली के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति दिखाई देती है.

 

Advertisement

PWD का दावा है कि उसने जलभराव की संभावना वाली कई जगहों को चिह्नित किया है. साथ ही उन जगहों को भी चिन्हित किया है जहां हर साल जलभराव होता है. PWD के मुताबिक उन सड़कों के आसपास से मलबा निकालकर जलभराव की समस्या को खत्म करने की कोशिशें की जा रही हैं. मानसून के राजधानी में दस्तक देने से पहले ही दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल जारी कर लोगों से अपील की है कि जल जमाव की स्थितियों में सरकार के साथ न सिर्फ जानकारी साझा करें बल्कि उसकी शिकायत दर्ज कराएं. हालांकि PWD की ओर से अभी तक कोई समय सीमा नहीं दी गई है कि जलभराव की स्थिति में कितनी देरी में समस्या से निजात मिल पाएगी.

Advertisement
Advertisement