दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह दो ट्वीट करके एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. केंद्र सरकार की नीतियों और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नई आईपीससी बनाई है, जिसमें रेप, मर्डर और किसी को भी पिटने वाले लोग पीड़ित को देशद्रोही बताकर बच सकते हैं.
जेएनयू मामले में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेने वाले केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा- 'केंद्र की नई IPC- रेप करो, मर्डर करो या किसी को पीट दो. जब सवाल हो तो सिर्फ ये कहो कि पीड़ित देश विरोधी नारे लगा रहा था. आपको छोड़ दिया जाएगा.'
'ये है सबसे बड़ा अपराध'
अरविंद केजरीवाल ने आगे यह भी लिखा, 'केंद्र की नई IPC के मुताबिक अगर आप बीजेपी से हैं तो रेप और मर्डर करना या किसी को पीट देना क्राइम नहीं है. बीजेपी और आरएसएस का विरोधी होना फिलहाल सबसे बड़ा अपराध है.'
राष्ट्रपति से की थी केंद्र की शिकायत
बता दें कि जेएनयू में अफजल गुरु के समर्थन में हुए कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में हंगामा लगातार जारी है. इस मामले में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार भी किया गया है. केजरीवाल कन्हैया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और इसे बीजेपी-आरएसएस की तानशाही करार दे चुके हैं. केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की थी और केंद्र सरकार की शिकायत की थी.