दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके में ओला कैब ड्राइवर के एक विदेशी महिला टूरिस्ट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बेल्जियम की महिला का आरोप है कि दिल्ली एयरपोर्ट से सीआर पार्क के होटल पहुंचाने के दौरान कैब ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने रविवार तड़के कैब ड्राइवर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. छेड़छाड़ के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सुषमा ने छेड़छाड़ मामले में जंग से रिपोर्ट मांगी
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओला कैब के एक ड्राइवर द्वारा बेल्जियम की युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से रिपोर्ट मांगी है. सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने दिल्ली के उप राज्यपाल से ओला कैब के एक ड्राइवर द्वारा एक बेल्जियन लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट मांगी है.'
I have asked Lt Governor Delhi for a report on the molestation of a Belgian girl by a Cab driver. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 8, 2016
सुषमा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'हम भारत में सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
We are committed to the safety and security of all foreign nationals in India./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 8, 2016
क्या है पूरा मामला
आरोपी ड्राइवर का नाम राज सिंह है, जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है. बेल्जियम की रहने वाली महिला को सीआर पार्क स्थित अपनी फ्रेंड के घर जाना था. इसके लिए उसने शाम 7:30 बजे गुड़गांव से ओला टैक्सी ली. महिला का आरोप है कि टैक्सी ड्राइवर जीपीएस खराब होने का बहाना बनाकर उसे काफी देर तक इधर-उधर घुमाता रहा.
रास्ता बताने के बहाने महिला को बगल वाली सीट पर बैठाया
इसके बाद उसने रास्ता बताने के लिए महिला को अपनी बगल वाली सीट पर आकर बैठने को कहा. विदेशी महिला जैसे ही आगे आकर बैठी, टैक्सी चालक ने उसका मोबाइल छीन लिया और कैब की सारी डिटेल डिलीट कर दी. इसके बाद वह उससे छेड़खानी करने लगा. महिला के विरोध करने पर ड्राइवर ने उसे गोविंदपुरी इलाके में उतार दिया और वहां से भाग गया.
कैब सर्विस प्रोवाइडर ने ड्राइवर को नौकरी से निकाला
कैब सर्विस प्रोवाइडर के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. ओला ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में हम जीरो टॉलरेंस रखते हैं.
कैब सर्विस प्रोवाइडर ने जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करने की बात भी कही है.
पहले भी आ चुके हैं मामले
गौरतलब है कि दिल्ली में विदेशी महिलाओं के साथ बदसलूकी का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले जनवरी में एक कैब ड्राइवर ने नोएडा से दिल्ली जा रही एक जर्नलिस्ट के साथ छेड़छाड़ की थी. दिसंबर 2014 में गुड़गांव से पार्टी कर उबेर टैक्सी से लौट रही 27 साल की एक युवती के साथ टैक्सी में ही रेप हुआ था.