अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. बाजार में इस वक्त ऐसे
स्मार्टफोन मिल रहे हैं, जिनमें चीन से मंगाए नकली पार्ट्स को इस्तेमाल कर बेचा जा रहा है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच के हाल ही में करोल बाग स्थित Akasaki कंपनी के शोरूम पर छापे के बाद इस बात का खुलासा हुआ है.
बाजार में मिल रहे हैं नकली iPhone
क्राइम ब्रांच को छापेमारी के दौरान न सिर्फ
नकली आई-फोन मिले, बल्कि कई दूसरे स्मार्टफोन के असेम्बलिंग मटेरियल भी मिले हैं. पुलिस
ने इस फर्जीवाड़ा का पता लगाने के साथ शोरूम को सीज कर दिया है. याद रहे कि मोबाइल फोन
एसेसरीज की दुनिया में Akasaki का बड़ा नाम है. ये कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और
Shopclues.com जैसी ऑनलाइन साइट्स को फोन सप्लाई करने का काम करती है.
पुलिस
ने जब्त किए 28 iPhone5
पुलिस ने शोरूम से 28 iPhone5 और छह iPhone 6
स्मार्टफोन जब्त किए हैं. इसके अलावा आईफोन के लिए करीब 4300 एसेसरीज भी बरामद की
है. इस सामग्री में होलोग्राम, पैकिंग मटेरियल, स्पेयर पार्ट्स और कवर शामिल हैं.
EIPR ने
की थी जांच
इस छापेमारी से पहले 'इनफोर्समेंट ऑफ इंटेलेक्चुएल प्रॉपर्टी राइट्स'(EIPR) ने
इस बाबत जांच की थी, जिसके जरिए बड़े ब्रान्ड्स के कॉपीराइट से जुड़े केसों को निपटाने की
कोशिश की गई थी. EIPR के मैनेजिंग डायरेक्टर जहीर खान ने बताया, 'हमें बाजार में
नकली आईफोन को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद दुनिया के कई देशों में मोबाइल
एसेससरीज सप्लाई करने वाली Akasaki के करोल बाग स्थित शोरूम पर छापेमारी की.'