भगत सिंह क्रांति सेना ने पोस्टर्स लगा कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. पोस्टर्स में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तुलना हिटलर से की गई है.
साथ ही पार्टी के अहम पदों से बाहर किए गए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से सहानुभूति जताई गई है. भगत सिंह क्रांति सेना ने ऐसे पोस्टर्स दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए हैं.
सेना ने अपने पोस्टर्स में लिखा है, आप में रहना है तो अरविंद-अरविंद कहना है. 1 अप्रैल को भी भगत सिंह क्रांति सेना ने अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर्स लगाए थे.
दिलचस्प है कि आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर भगत सिंह क्रांति सेना के तेजिंदर सिंह बग्गा ने जनवरी 2013 में प्रशांत भूषण के साथ मारपीट की थी.
इसके साथ ही 1 अप्रैल 2015 को क्रांति सेना ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के जगह-जगह पोस्टर्स लगाकर मूर्ख दिवस को केजरीवाल दिवस के रूप में मनाया था.