scorecardresearch
 
Advertisement

केजरीवाल की 'नजरबंदी' पर हंगामा, CM से मिलने पहुंचे सिसोदिया

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 दिसंबर 2020, 11:49 PM IST

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का भारत बंद समाप्त हो गया है. दिल्ली में इस बंद का खास असर नहीं देखने को मिला. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बंद का समर्थन किया है. किसानों के समर्थन में दिल्ली की आजादपुर मंडी समेत सभी मंडियां बंद रहीं. दिल्ली में कई जगह AAP और कांग्रेस कार्यकर्ता बाजार बंद कराते नजर आए.

सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फोटो-ANI) सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फोटो-ANI)

हाइलाइट्स

  • दिल्ली की संभी मंडियों में आज कामकाज बंद
  • खुले रहे दिल्ली के बाजार
  • दिल्ली में सुरक्षा के चौकस इंतजाम
  • अर्द्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां बुलाई गईं
4:37 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिक की एडवाइजरी

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक की आवाजाही खुली हुआ है और गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए रास्ते बंद हैं. इसी तरह सिंधु, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. NH-44 बंद है. कृपया लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंधु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक रास्ते के जरिये आवागमन करें.

 

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

क्या CM केजरीवाल नजरबंद हैं?- सिसोदिया

Posted by :- Varun Shailesh


डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में बदलने की अनुमति से इनकार कर दिया. अब, जनता को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. क्या इसका मतलब यह है कि वह नजरबंद हैं? ये सभी सुरक्षाकर्मी यहां क्यों तैनात हैं?

 

3:46 PM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल को पंजाब की सियासत करनी है-गौतम गंभीर

Posted by :- Panna Lal

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नजरबंदी के दावे पर सीएम पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ किसानों का बहाना बना रहे हैं उन्हें पंजाब की सियासत में आना है. उन्होंने कहा, "किसान तो सिर्फ बहाना है, पंजाब की सियासत में आना है! खुद ही घर में बंद होकर हाउस अरेस्ट चिल्लाना, ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं."

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

सिसोदिया को केजरीवाल से मिलने से रोका-सौरभ भारद्वाज

Posted by :- Varun Shailesh

AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीती रात जो विधायक अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए आए थे उनको पुलिस ने पीटा है. 
 

Advertisement
2:34 PM (4 वर्ष पहले)

CM से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम सिसोदिया

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की है, इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं. 

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

सरोजनी नगर के दुकानों का सांकेतिक प्रदर्शन

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली के मशहूर बाजारों में से एक सरोजनी नगर मार्केट में आज दुकानें तो हर रोज की तरह ही खुली रहीं लेकिन भारत बंद का असर बाजार के दुकानदारों पर भी देखने को मिला. सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने काली पट्टी बांधकर किसानों के भारत बंद को आज अपना समर्थन दिया. दुकानदारों ने कहा कि बाजार को बंद करके आम लोगों की दिक्कतों को वह बढ़ाना नहीं चाहते थे इसलिए दुकानें खुली हैं और साथ में किसानों को समर्थन देने के लिए उन्होंने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी है.

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में स्थिति शांतिपूर्ण

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने के आरोपों पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर आधारहीन दावा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति शांतिपूर्ण है, बाजार खुले हुए हैं, और कोई रुकावट नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग बिना परेशानी के आ जा रहे हैं.

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह के आदेश पर केजरीवाल हाउस अरेस्ट- संजय सिंह

Posted by :- Panna Lal

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि कल जैसे ही सिंधुं बॉर्डर पर किसानों से मिलकर अरविंद केजरीवाल वापस घर आए उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया. अरविंद केजरीवाल भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाएं इसलिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है. 

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

DDU मार्ग को आप कार्यकर्ताओं ने बंद किया

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली में भारत बंद के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को बंद कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे हैं. डीडीयू मार्ग पर पुलिस तैनात कर दिया गया है. 
 

Advertisement
10:43 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने AAP के आरोपों को नकारा

Posted by :- Panna Lal


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने के AAP के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने झूठ बताया है. नार्थ जिले के डीसीपी का कहना है कि ये झूठ है और बेबुनियाद आरोप है. हमारी फोर्स यहां तैनात है. अरविंद केजरीवाल कल शाम 8 बजे भी कहीं निकले थे और रात 10 बजे के लगभग वापस लौटे थे. कहीं कोई समस्या नहीं है. 

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

आप का बड़ा आरोप

Posted by :- Panna Lal

आम आदमी पार्टी  ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा की मदद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद किया है. ये हालात कल सीएम केजरीवाल के सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद पैदा हुए हैं. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी बैठक रद्द हो गई है. AAP का आरोप है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठा दिया है और इसका बहाना बना कर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है. जिससे ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है और न ही व कहीं बाहर जा सकते हैं.

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

आजादपुर मंडी बंद

Posted by :- Panna Lal

किसानों द्वारा आज यानी कि 8 दिसम्बर को भारत बंद का समर्थन में आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की सभी मंडियों के व्यपारियों ने मंडी में व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है, आज़ादपुर मंडी के सभी गेटों पर व्यापारियों ने भारत बंद के समर्थन में बैनर पोस्टर लगाए हैं. 

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की ट्रैफिक ताजा अपडेट

Posted by :- Panna Lal

आज टिकरी, झरौदा और धंसा बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है. बादुसराय में हल्के ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत दी गई है, यहां से कार और दोपहिया वाहन गुजर सकते हैं. झटीकारा सिर्फ दोपहिया वाहों के लिए खोला गया है.

हरियाणा जाने के लिए जो रास्ते खुले हैं उनमें दरौला, कापसेहरा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन, पालम विहार और दुंढेरा बॉर्डर शामिल है. 

8:54 AM (4 वर्ष पहले)

जबरन बंद नहीं करा सकेंगे दुकान

Posted by :- Panna Lal

राजधानी के दिल्ली के कई बड़े बाजारों ने दुकाने बंद ना करने का फैसला किया है, इएलिए दिल्ली पुलिस वहां सुरक्षा तैनाती बढ़ाएगी. दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी उन पर दुकानें बंद करने का दबाव नहीं डाल सकें. 

किसानों ने पुलिस को अनौपचारिक रूप से आश्वासन दिया है कि विरोध शांतिपूर्ण होगा और भागीदारी स्वैच्छिक है. पुलिस ने दिल्ली में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है. पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस भी सतर्क रहेगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार राउंड पर रहेंगे. संयुक्त आयुक्त लगातर फील्ड में मौजूद रहेंगे और हालात पर नज़र रखेंगे. 

Advertisement
8:13 AM (4 वर्ष पहले)

गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए धारा 144 लागू की है, जो दो जनवरी 2021 तक लागू रहेगी. इस दौरान नोएडा में बिना इजाजत के जुलूस नहीं निकाला जा सकता है और न कोई चक्का जाम कर सकेगा. जिला प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय सामने आया है जब दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं और आज यानी 8 दिसंबर को भारत  बंद का आह्वान किया है.

8:08 AM (4 वर्ष पहले)

अर्द्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां तैनात

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां आ चुकी हैं. इन सुरक्षा बलों को दिल्ली के कई बॉर्डरों पर तैनात किया गया है. सिंधु और टिकरी बॉर्डर अभी पूरी तरह से बंद हैं. गाजीपुर और नोएडा लिंक रोड एक ओर से खुला है. दिल्ली में प्रवेश के 10 अन्य बड़े और छोटे बॉर्डर पर पुलिस को तैनात किया गया है. 

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं-DDMA

Posted by :- Panna Lal

किसानों के बंद को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी किसी तरह के धरने और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. 

Advertisement
Advertisement