बहुचर्चित चिल्ला एलिवेटेड रोड का आज भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है. आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधिकारिक शुरुआत की. इस मौके पर प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एलिवेटेड रोड 6 किलोमीटर लंबा होगा और तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है.
चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाला यह एलिवेटेड रोड नोएडा और दिल्ली के बीच सुगम यातायात सुनिश्चित करेगा. दिल्ली के मयूर विहार और अक्षरधाम से आने वाले यात्रियों को सेक्टर-14 के पास लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगी. इसके साथ ही, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा. सीईओ लोकेश एम ने बताया कि चिल्ला एलिवेटेड रोड नोएडा और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और लाखों यात्रियों के समय की बचत करेगा. यह परियोजना तीन साल में पूरी हो जायेगी.
सेक्टर-14A के पास हुए भूमि पूजन में नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारी शामिल हुए. नारियल फोड़कर और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. नोएडा और दिल्ली के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. प्राधिकरण का दावा है कि इस एलिवेटेड रोड के बनने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी और शहर के ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी.