scorecardresearch
 

दिल्ली के आनंद विहार में बड़ा हादसा... टेंट में आग लगने से यूपी के तीन लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, मंगलम रोड पर टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर आनंद विहार थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची. आईजीएल कंपनी के चार मजदूर नाला के पास डीडीए प्लॉट और रोटरी क्लब ऑफिस के बगल में अस्थायी टेंट में रहते थे.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक टेंट में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. ये तीनों मजदूर थे और यूपी के रहने वाले थे. घटना के वक्त तीनों रात में अपने टेंट में सो रहे थे.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी की है.

पुलिस के अनुसार, मंगलवार तड़के 2.42 बजे मंगलम रोड पर झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर आनंद विहार थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची. आईजीएल कंपनी के चार मजदूर नाला के पास डीडीए प्लॉट और रोटरी क्लब ऑफिस के बगल में अस्थायी टेंट में रहते थे. रात 11 बजे मजदूर जग्गी (30 साल) निवासी बांदा, यूपी, श्याम सिंह (40 साल) पुत्र रामपाल निवासी औरैया, यूपी, कांता प्रसाद (37 साल) पुत्र रामपाल निवासी औरैया, यूपी और नितिन (32 साल) पुत्र कैलाश सिंह निवासी विजय नगर गाजियाबाद, यूपी के रहने वाले थे.

पुलिस ने बताया कि ये लोग कूलर स्टैंड पर डीजल की डिबिया रखते थे. टेंट के अस्थायी गेट पर ताला लगाते थे. नितिन सिंह ने बताया कि रात 2 बजे टेंट में आग देखी और लोगों को जगाने की कोशिश की. इस बीच, श्याम सिंह ने टेंट से भागने के लिए ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. जबकि नितिन टेंट से भागने में कामयाब रहा. अन्य भागने में असफल रहे और आग में फंस गए. 

Advertisement

नितिन के पैर में आई चोट

जग्गी, श्याम सिंह और कांता जल गए और उनकी मौत हो गई. नितिन सिंह के पैर में मामूली चोट आई है. आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है. नितिन सिंह, अन्य मजदूर जीतेंद्र और रामपाल (मृतक कांता और श्याम सिंह के पिता) के बयान दर्ज किए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement