दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 390 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इसकी बाजार में कीमत करीब 2.23 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने पहले ऑपरेशन में शुक्रवार को भलस्वा डेयरी इलाके से शाहिदुल खान उर्फ बाबू खान को 294 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि शाहिदुल खान पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. इस गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने एक दंपति, सनी और सारिका को मंगोलपुरी से 280 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि शाहिदुल खान ही उन्हें नशे की आपूर्ति करता था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 1600 KG गांजे के स्मगलिंग में था शामिल
दूसरा ऑपरेशन- अंजू उर्फ गौरी भाभी की गिरफ्तारी
दूसरे ऑपरेशन में पुलिस ने शुक्रवार को जहांगीरपुरी इलाके से अंजू उर्फ गौरी भाभी को 96 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में पता चला कि अंजू का संबंध एक पुराने मामले से भी है, जिसमें पुलिस ने 402 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. इस मामले में शेख शाहनवाज उर्फ सोहेल को गिरफ्तार किया गया था, जिसके खिलाफ पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें चोरी और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के मामले शामिल हैं.
नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मुहिम
दिल्ली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में पुलिस ने कई बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और करोड़ों रुपये की हेरोइन जब्त की है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं हैं.