दिल्ली हाईकोर्ट से कुमार विश्वास विश्वास को शुक्रवार को राहत नहीं मिली है. दिल्ली महिला आयोग के समन को रद्द करने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है. उधर, दिल्ली सरकार ने आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
केजरीवाल सरकार ने जिन दो बिंदुओं पर बरखा सिंह को नोटिस भेजा है, उनमें दिल्ली महिला आयोग को प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने की इजाजत और जूही खान को आम आदमी पार्टी का सदस्य बताना शामिल है. AAP नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर दिल्ली महिला आयोग के समन को रद्द करने की मांग की थी.
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बरखा सिंह का आरोप है कि उनके खिलाफ अनुचित और आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने के पीछे कुमार विश्वास का ही हाथ है. आयोग की अध्यक्ष ने उनकी शिकायत के आधार पर AAP नेता के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की और यह आरोप लगाते हुए पुलिस सुरक्षा मांगी कि उन्हें और उनके परिवार को कुमार विश्वास और उनके साथियों की तरफ से खतरा है.