दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के विस्तारित सत्र का आज आखिरी दिन है. तीन दिन के निलंबन के बाद आज आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायक सदन में लौटे हैं. विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट बिफर पड़े. उन्होंने कहा, "अगर मैं चेयर पर बैठा तो तुरंत बाहर निकाल दूंगा. हम बताएंगे कैसे हाउस चलता है."
सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक बार फिर दोहराया कि जब भी कोई विधायक सदन से मार्शल आउट होगा, तो उसे सदन के साथ-साथ विधानसभा परिसर के भी बाहर जाना होगा. विजेंद्र गुप्ता ने रूल बुक से सदन को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निलंबित होने के बाद परिसर का परित्याग करना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो बल का प्रयोग अनिवार्य हो जाएगा.
आतिशी ने किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "रूल बुक के हिसाब से ही विधानसभा परिसर के लॉन शामिल नहीं है, गांधी मूर्ति का एरिया शामिल नहीं है, लीडर ऑफ अपोजिशन का कमरा शामिल नहीं है. हम रूलबुक के मुताबिक ही बात कर रहे हैं, आपने गैर-कानूनी तरीके से रोका, रूलबुक के हिसाब से कोई ऑर्डर नहीं पास किया."
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का इसी महीने आएगा बजट, आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन लौटेंगे AAP के 21 MLA
CM रेखा गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विकसित दिल्ली का बजट 24 से 26 मार्च के बीच आएगा. ये बजट विकसित दिल्ली का बजट है, इसमें सभी वर्ग से सुझाव लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गया है कि बजट के लिए सभी वर्ग से सुझाव लिया जाए और उन सुझाव को बजट में रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता से सुझाव आमंत्रित करने के लिए व्हॉट्सएप नंबर जारी किया है.
रेखा गुप्ता ने कहा, "सभी अधिकारियों को जनता से फीडबैक लेने के लिए कहा गया है. लोगों से फीडबैक लेने के लिए एक वेबसाइट और फोन नंबर जारी किया गया है. हमने बजट के लिए फीडबैक देने के लिए महिलाओं, शिक्षा और व्यापारियों के समूह से लोगों को बुलाया है."