scorecardresearch
 

केजरीवाल को नीतीश साथ, बोले-'दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, संसद में उठाएंगे मुद्दा'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है. दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से उन्होंने मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि वो इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है. दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से उन्होंने मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि वो इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे.

Advertisement

जिसे जनता ने चुना, अधिकार भी उसे मिलने चाहिए: नीतीश
नीतीश ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को वोट दिया है इसलिए उन्हें जिम्मेदार ठहराएंगे.उन्होंने कहा, 'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. लोगों ने एक सरकार बनाने के लिए काफी उत्साह के साथ वोट डाला था. लोग उन्हें जानते हैं जिन्हें उन्होंने अपना वोट दिया है.' उन्होंने कहा, 'वोटर सोचते हैं कि कानून व्यवस्था से लेकर अपराध और पुलिस तक सरकार के नियंत्रण में है. दिल्ली में पुलिस राज्य सरकार के तहत नहीं आती.' उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के प्रति जवाबदेह है, इसलिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास विभागीय सचिवों को चुनने की शक्ति होनी चाहिए. इसलिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.'

बाकी पार्टियों के साथ मिलकर संसद में उठाएंगे मुद्दा: नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी जेडीयू संसद में यह मुद्दा उठाएगी और बाकी पार्टियों का समर्थन जुटाने की कोशिश करेगी.

Advertisement

दिल्ली ACB में शामिल होंगे बिहार के 30 अधिकारी
एसीबी को फिलहाल 49 अफसरों की जरूरत है. नीतीश कुमार बिहार के 30 अधिकारियों को दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो में काम करने के लिए भेजेंगे. बिहार पुलिस के कर्मियों को दिल्ली भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो में शामिल करने को लेकर भी नीतीश ने केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया.

...इन वजहों से नीतीश ने किया केजरीवाल का समर्थन

  • दिल्ली एसीबी में बिहार पुलिस के 30 अधिकारियों को भेज नीतीश भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी छवि प्रोजेक्ट करना चाहते हैं,
  • आम आदमी पार्टी भी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की धुर विरोधी है
  • बिहार चुनाव में 'आप' नीतीश कुमार के समर्थन में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी
  • जरूरत पड़ी तो बिहार चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेगी आम आदमी पार्टी

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement