बिहार विधानसभा चुनाव में आज बीजेपी के खिलाफ एक नई सियासी दोस्ती का रंग दिख सकता है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिहार में नीतीश कुमार का साथ दे सकते हैं. दिल्ली में बुधवार को दोनों नेता मंच साझा करते दिख सकते हैं.
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बुधवार दोपहर 3 बजे आम आदमी पार्टी ने 'बिहार सम्मान समारोह' आयोजित किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस समारोह में शिरकत करेंगे और प्रवासी बिहारियों को संबोधित करेंगे. खबर है कि इसके बाद केजरीवाल भी महागठबंधन के प्रचार के लिए बिहार जा सकते हैं. इस कार्यक्रम में पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले 12 AAP विधायक भी मौजूद रहेंगे.
बिहार में भी प्रचार करेंगे केजरीवाल?
गौरतलब है कि हाल में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सियासी वार शुरू हो चुका है. मुकाबला अब सीधे सीधे मोदी बनाम नीतीश का हो चुका है. आन बान और अहम की इस जंग को जीतने के लिए नीतीश कुमार ने एक नए सियासी साथी के रूप में अरविंद केजरीवाल को साथ लिया है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी नीतीश कुमार के समर्थन में है और इसके लिए बिहार में भी वे जनसभाएं करेंगे.
इस राजनीति से दोनों का फायदा!
केजरीवाल ने अब तक अपने मुंह से नीतीश का समर्थन नहीं किया है, हालांकि मोदी के 'डीएनए' वाले बयान पर चुटकी जरूर ली है. उन्होंने कहा, 'बिहार में चुनाव होने वाला है. इस फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा कि बिहार का डीएनए किस किस्म का बना हुआ है.'
बीते दो महीनों में नीतीश और केजरीवाल की यह पांचवीं मुलाकात होगी. नीतीश भली-भांति जानते हैं कि दिल्ली में लाखों की तादाद में बसने वाले बिहार के लोग बिहार की राजनीति में निर्णायक दखल रखते हैं और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए केजरीवाल एक अहम जरिया साबित हो सकते हैं. वहीं केजरीवाल को भी पता है कि दिल्ली में बिहार के लोगों की सियासी अहमियत क्या है. आखिर आप के 12 विधायक भी पूर्वांचल के ही हैं.