scorecardresearch
 

दिल्ली में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस, केजरीवाल ने नई कैब एग्रीगेटर योजना को दी मंजूरी

दिल्ली सरकार ने बुधवार को मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना 2023 की घोषणा की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह स्कीम इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देती है. साथ ही सीएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी की वजह से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
X
दिल्ली में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस (फोटो- ANI)
दिल्ली में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस (फोटो- ANI)

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना 2023 की घोषणा की. दिल्ली सरकार ने इस योजना को अंतिम रूप देकर उपराज्यपाल के लिए सहमति लेने के लिए भेज दिया है. उपराज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

Advertisement

साथ ही मसौदे को परिवहन विभाग की तरफ से जनता के फीडबैक और टिप्पणियों के लिए रखा जाएगा. इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह स्कीम इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देती है. साथ ही सीएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी की वजह से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी.

इलेक्ट्रिक बाइक सर्विस से प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा

साथ ही दिल्ली में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी पैदा होंगे. स्कीम की अधिसूचना के 5 साल बाद सभी नए कमर्शियल चार पहिया वाहन भी इलेक्ट्रिक होने जरूरी हैं. एग्रीगेटर और डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर के लिए एक अप्रैल 2030 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक फ्लीट में स्विच करना अनिवार्य होगा. 

बाइक टैक्सी सर्विस को दिल्ली पुलिस से जोड़ा जाएगा

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही कैब एग्रीगेटरों की सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है.

इसके अंतर्गत आपदा की स्थिति के मद्देनजर एग्रीगेटर्स को वाहन में पैनिक बटन लगाना होगा और इसे 112 (दिल्ली पुलिस) के साथ जोड़ना होगा. इस योजना के तहत सभी लाइसेंस शुल्क और जुर्माने को राज्य इलेक्ट्रिक वाहन फंड में जमा किया जाएगा. इस फंड से सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement